रांची : झारखंड की राजधानी रांची में पहली दफा हरमू कॉलोनी में कालीपूजा स्वागत समिति की ओर से महिलाओं की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट (चलंत शौचालय) का प्रबंध किया गया है. समिति की ओर से महिलाओं के लिए मोबाइल टॉयलेट का प्रबंध करने को लेकर पंडाल में आने वाली महिलाओं को परेशानियों से निजात तो मिलेगी ही, लेकिन यह रांची ही नहीं पूरे प्रदेश में पंडाल लगाने वालों के लिए एक प्रेरणा भी है.
हरमू की काली पूजा स्वागत समिति की ओर से बुधवार को समिति के संरक्षक और स्थानीय पार्षद ओम प्रकाश और अध्यक्ष प्रेम वर्मा के हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गयी है. उन्होंने नगर निगम से अपील भी की है कि हरमू में काली पूजा स्वागत समिति की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान पंडाल के आसपास महिलाओं की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही, उन्होंने निगम को इस पहल में साथ देने के लिए आभार भी जाहिर किया गया है.
सबसे बड़ी बात यह है कि झारखंड की राजधानी रांची में हरमू के काली पूजा स्वागत समिति की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान महिलाओं की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट लगाने की पहल की गयी है. समिति के सदस्यों का कहना है कि यह पहल पूरे राज्य भर में पंडाल लगाने वालों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है. उनका कहना है कि यदि इस तरह की व्यवस्था रांची के अन्य स्थानों पर भी की जाये, तो दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान महिलाओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.