Advertisement
नवरात्र : …जब बेलवरण के साथ खुले पंडालों के पट तो दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
रांची : बेलवरण पूजा के साथ मंगलवार की शाम शहर के अधिकतर पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये गये. इसके साथ ही भक्तों का हुजूम शहर की सड़कों पर उमड़ पड़ा. देर रात तक लोग अपने परिवार के साथ विभिन्न पूजा-पंडालों में मां के दर्शन के लिए आते रहे. शहर […]
रांची : बेलवरण पूजा के साथ मंगलवार की शाम शहर के अधिकतर पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये गये. इसके साथ ही भक्तों का हुजूम शहर की सड़कों पर उमड़ पड़ा. देर रात तक लोग अपने परिवार के साथ विभिन्न पूजा-पंडालों में मां के दर्शन के लिए आते रहे.
शहर के प्रमुख पूजा पंडाल आरआर स्पोर्टिंग क्लब, रातू रोड, सत्य अमर लोक, भारतीय युवक संघ, कला संगम, राजस्थान मित्र मंडल, पंचमंदिर हरमू, चंद्रशेखर आजाद क्लब, बिहार क्लब, यूथ क्लब, रेलवे स्टेशन में शानदार कलाकृतियों से पंडालों की सज्जा की गयी है. यहां सड़कों पर खूबसूरत विद्युतीय सज्जा की गयी है. तरह-तरह की लाइटिंग व झांकियां बच्चों को खासतौर पर आकर्षित कर रही है.
आयोजकों ने लगाये स्टॉल
भारतीय युवक संघ व राजस्थान मित्र मंडल सहित कई पूजा पंडालों में मेला स्थल पर खाने-पीने के सामान का स्टॉल लगाया गया है. लजीज व्यंजनों के स्टॉल में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहींमेला स्थल में लगे झूले में झूलने के लिए भी बच्चों में काफी ललक थी. रोमांचक झूला की राइडिंग ले लोग उत्साहित हो रहे हैं.
लोगों की उमड़ी भीड़
पूजा महोत्सव में शामिल होने के लिए रांची के आसपास के लोगों की भीड़ शाम से ही शहर की सड़कों पर दिखने लगी थी. नये कपड़े पहने लोग अपने दल के साथ पूरे उत्साह में पूजा घूमते रहे. वहीं चौक-चौराहों में ठेला खोमचा वालों के पास भी काफी भीड़ रही.
संधि पूजा कल
संधि पूजा गुरुवार को है. शाम 7:06 बजे संधि पूजा शुरू हो जायेगी. 7:30 बजे बलिदान और शाम 7: 54 बजे के अंदर पूजा संपन्न हो जायेगी.
पूजा पंडालों की खामियों का हो रहा है बारीकी से निरीक्षण
रांची. दुर्गा पूजा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की टीम चौकस दिख रही है. अधिकारी लगातार शहर के पूजा पंडालों का निरीक्षण कर रहे हैं.
अधिकारी पंडालों में खामियों काे बारीकी से देख रहे हैं. निरीक्षण के लिए अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनायी गयी हैं. जिन पंडालों में खामियां दिख रही हैं, वहां के आयोजकों को उन खामियों को दूर करने का निर्देश भी दिया जा रहा है. सभी टीमों को थाना क्षेत्रवार जिम्मेवारी सौंपी गयी है. टीमों को पंडालों में जाकर जिन बिंदुओं के आधार पर जांच करनी है, उसकी सूची भी दी गयी है. अधिकारियों को लगभग 28 बिंदुओं पर जांच करनी है.
इन बिंदुओं पर हो रही है जांच
पंडाल की ऊंचाई, किसी मकान से पंडाल की दूरी
पंडाल की दूरी से गैस गाेदाम, ट्रांसफारमर, रेलवे लाइन या हाइटेंशन तार
पंडाल के निर्माण में किन कपड़ों का इस्तेमाल किया गया है
पंडाल में प्रवेश व निकास द्वार की स्थिति
मुख्य सड़क से पंडाल की दूरी
आपातकालीन स्थिति में पंडाल में क्या व्यवस्था है
बिजली का कनेक्शन वैद्य तरीके से लिया गया है या नहीं
पंडाल के अंदर अग्निशमन यंत्र, पानी व बालू की व्यवस्था
पंडाल में प्राथमिक उपचार की स्थिति
लाउडस्पीकर में खोया-पाया की जानकारी देने की व्यवस्था है या नहीं
ट्रैफिक संभालने निकला बाइक दस्ता
रांची : शहर के अधिकतर पूजा पंडाल के पट मंगलवार से खुल गये. भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के जवान पूरे शहर मेें तैनात कर दिये गये है़ं ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने बताया कि भीड़ कम होने के कारण शाम में ड्रॉप गेट को बंद नहीं किया गया था़, लेकिन भीड़ बढ़ते ही ड्रॉप गेट बंद कर दिया जायेगा़
यातायात को नियंत्रित करने के लिए अलबर्ट एक्का चौक से मेन रोड, सैनिक मार्केट, सुजाता चौक, सिरम टोली चौक, कांटा टोली चौक, कोकर होते हुए मोटरसाइिकल दस्ता निकला़
मोटरसाइकिल दस्ता कोकर से लालपुर चौक होते हुए वापस अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा़ मोटरसाइकिल दस्ते में 30 बाइक लगाये गये है़ं उसमें पांच-पांच बाइक दस्ता का ग्रुप एक थाना प्रभारी के जिम्मे होगा़ जबकि 10 मोटरसाइकिल दस्ता दोनों ट्रैफिक डीएसपी के पास होगा़ जाम की सूचना
मिलते ही मोटरसाइकिल दस्ता सायरन
बजाते हुए पहुंंचेगा और जाम को नियंत्रित करेगा.
1000 जवान करेंगे लोगों की सुरक्षा
रांची. दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी में विधि-व्यवस्था की कोई समस्या न हो, इसके लिए रांची पुलिस तैयार है. इस बार दुर्गा पूजा के दौरान पूजा-पंडाल और चौक-चौराहों में सुरक्षा के लिए लगभग 1000 जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा 300 पुलिस पदाधिकारी भी तैनाते रहेंगे. 1000 में 150 जवानों को सादे लिबास में तैनात किया गया है, जो लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मंगलवार की शाम से कुछ जवानों की तैनाती विभिन्न भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कर दी गयी है.
बुधवार की शाम से विभिन्न जगहों पर सभी 1000 जवानों को तैनात कर दिया जायेगा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रशासन की ओर से विभिन्न स्थानों पर 324 सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम पूरा हो चुका है. इसके जरिये लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जायेगी. इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही है.
मोतियों से मां का शृंगार, तो रस्सी से कलाकृतियां हुई तैयार
रांची. राजधानी में दुर्गोत्सव की धूम मंगलवार से शुरू हो गयी है. सोमवार से ही विभिन्न पूजा पंडालों के उदघाटन के बाद भक्त मां के दर्शन के लिए उमड़ने लगे. पंडाल के अंदर की खूबसूरती देखते ही बन रही है. पंडाल के अंदर सभी धर्म के लोगों के पूजा घर (इबादत खाना, गिरिजाघर, गुरुद्वारा) से लेकर खेल-खिलौने बनाये गये हैं, जो भक्तों को अपनी अोर आकर्षित कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement