17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी नेताओं ने सोनिया, राहुल, बीके हरि और अध्यक्ष को लिखा पत्र

रांची: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोशन लाल भाटिया के बयान को लेकर कांग्रेस के अंदर उबाल है. श्री भाटिया प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बयान दे कर मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं. पार्टी के कई नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रभारी बीके हरि प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को पत्र […]

रांची: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोशन लाल भाटिया के बयान को लेकर कांग्रेस के अंदर उबाल है. श्री भाटिया प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बयान दे कर मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं. पार्टी के कई नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रभारी बीके हरि प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को पत्र लिख कर श्री भाटिया को पार्टी से निलंबित करने की मांग की है. पार्टी नेताओं ने कहा है कि भाटिया भाजपा की भाषा में बात कर रहे हैं.

पिछले दिनों चार लोकसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव को लेकर भाटिया ने कहा है कि कांग्रेस कहीं नहीं है, यह तथ्य से परे है. पार्टी नेताओं ने कहा है कि सभी चार लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति बेहतर है. भाटिया के बयान से कार्यकर्ताओं को मनोबल टूटा है. पार्टी नेताओं ने आला कमान को भेजे पत्र में कहा है कि विगत कई वर्षो से भाटिया पार्टी विरोधी बयान देते रहे हैं. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु के कार्यकाल में भी कई बार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. पहले भी खुल कर बाबूलाल मरांडी के समर्थन बयान देते रहे हैं. इधर प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने भी श्री भाटिया के बयान को गंभीरता से लिया है. आला कमान से बात कर भाटिया द्वारा दिये गये बयान की जानकारी दी गयी है.

इन लोगों ने की शिकायत
डॉ गुलफाम मुजिबी, डॉ शैलेश सिन्हा, अनादि ब्रrा, अशोक चौधरी, शमशेर आलम, शशि भूषण राय, आलोक कुमार दुबे, डॉ राजेश गुप्ता, सीमा पात्र, ओपी लाल, डॉ जयप्रकाश गुप्ता, देव कुमार धान, सुरेन राम, अजय शर्मा, रवींद्र सिंह, रोशन सुरीन, हृदयानंद मिश्र, निरंजन पासवान, सीके मिश्र, राजेश ठाकुर, जगदीश साहू, सुलतान अहमद, सुनील सिंह, ज्योति सिंह मथारू, अजय सिंह, शैलेज सिंह, डॉ तौसिफ, प्रो विनोद सिंह, हाजी मतलूब इमाम, एएम तिवारी, जगरानी कुजूर, जवाहर लाल सिन्हा, सूर्यकांत शुक्ला, लाल किशोर नाथ शाहदेव, अजय राय, संजय पांडेय और रिंकू तिवारी.

भाटिया ने क्या कहा था
अध्यक्ष सुखदेव भगत अनुभवहीन हैं. संगठन का ज्ञान है. जमीनी कार्यकर्ता की पूछ नहीं है. ब्यूरोक्रेटिक स्टाइल में पार्टी चला रहे हैं. चार लोकसभा क्षेत्र में जहां चुनाव हुए, वहां कांग्रेस कहीं नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें