21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री व सांसद ने रांची-जयनगर एक्सप्रेस को रवाना किया, कहा यह ट्रेन प्रतिदिन चले इसके लिए प्रयास करें

रांची : रांची रेलवे स्टेशन से शनिवार को रांची-जयनगर एक्सप्रेस को रवाना किया गया. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, मेयर आदि ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. इस मौके पर रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर झारखंड मिथिला मंच की अोर से समारोह का आयोजन किया गया. […]

रांची : रांची रेलवे स्टेशन से शनिवार को रांची-जयनगर एक्सप्रेस को रवाना किया गया. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, मेयर आदि ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. इस मौके पर रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर झारखंड मिथिला मंच की अोर से समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि यह हम सब के लिए गौरव का क्षण है. अब यह ट्रेन प्रतिदिन चले, इसके लिए हमलोगों को प्रयास करने की जरूरत है.

सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि हमलोगों ने इस ट्रेन को चलवाने के लिए काफी प्रयास किया, तब जाकर इस ट्रेन का परिचालन आज शुरू हो सका. यह हमलोगों के लिए खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन का परिचालन नियमित हो. इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि रांची में जोनल कार्यालय व आइआरसीटीसी का कार्यालय खुले और रांची से जो भी ट्रेनों का परिचालन बंद है, उसका परिचालन अविलंब शुरू हो.

मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि रेल मंत्री ने हमलोगों को सौगात दिया है. समारोह में राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, डीआरएम विजय कुमार गुप्ता, एडीआरएम विजय कुमार, रेलवे वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीरज कुमार, इंजीनियर नमो नारायण, बुद्धिनाथ झा विदित, मनोज मिश्र,संतोष मिश्र आदि मौजूद थे. मंच की अोर से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया. समारोह में मंच के सतीश चंद्र झा ,सुजीत झा, किशोर झा, हरिमोहन झा, अमरनाथ झा आदि मौजूद थे.

ट्रेन के आते ही खुशी से झूम उठे लोग : रांची-जयनगर ट्रेन शनिवार की दोपहर 3.45 बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची. ट्रेन के आते ही लोग खुशी से झूम उठे. इसके बाद यात्री ट्रेन पर सवार हुए. इस दौरान लोगों ने बाबा विद्यापति के जयकारे लगाये. पहले दिन ट्रेन निर्धारित समय से 10 मिनट विलंब से खुली. ट्रेन के इंजन को फूलों से सजाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें