रांची : मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. झारखंड में देश का ही नहीं विश्व का विकसित राज्य बनने की क्षमता है. सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. सोच हमेशा सकारात्मक रखें. जाने-माने साहित्यकार-पत्रकार समाज के दर्पण होते हैं. हमेशा सीखने का प्रयास करना चाहिए. ये बातें शुक्रवार […]
रांची : मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. झारखंड में देश का ही नहीं विश्व का विकसित राज्य बनने की क्षमता है. सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. सोच हमेशा सकारात्मक रखें. जाने-माने साहित्यकार-पत्रकार समाज के दर्पण होते हैं. हमेशा सीखने का प्रयास करना चाहिए. ये बातें शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब का उदघाटन करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि निष्ठा व समर्पण की भावना से ही संस्थान चलते हैं. आप पत्रकारों को समर्पण की भावना रखनी होगी. गुटबाजी नहीं हो. संस्था को आगे ले जाना हो, तो गुटबाजी की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. गुटबाजी से संस्थान खोखला हो जाता है. वह मजबूत नहीं हो सकता है.
झारखंड का दर्पण बने प्रेस क्लब: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि प्रेस को श्रद्धा के भाव से देखते हैं. अखबार पढ़ना आदत हो गयी है. प्रेस की महत्ता प्रत्येक व्यक्ति के लिए है. प्रेस क्लब झारखंड का दर्पण बने, ऐसा प्रयास करने की जरूरत है. अधिकार के साथ कर्तव्य का भी ध्यान रखना चाहिए. श्री सिंह ने प्रेस क्लब में जिम की स्थापना का खर्च विधायक कोटे से वहन करने की घोषणा की.
शराब पर प्रतिबंध रहेगा : प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद्मश्री बलबीर दत्त ने कहा कि वर्षों से प्रेस क्लब के लिए प्रयास किया जा रहा था. यह सपना आज साकार हो गया है. सरकार ने भवन बना कर प्रेस क्लब को दिया है. यह साबित करता है कि राज्य सरकार व मीडिया के बीच अच्छे व मधुर संबंध हैं. प्रेस क्लब में खाने की व्यवस्था तो रहेगी, लेकिन शराब पर पूरा प्रतिबंध रहेगा.
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने प्रेस क्लब बिल्डिंग के तय समय से पहले निर्माण होने पर कहा कि पांच दिसंबर 2015 को इसका शिलान्यास हुआ था, जो तीन माह पहले ही पूरा हो गया. प्रेस क्लब मील का पत्थर साबित होगा.
मीडिया व सरकार के बीच अच्छे संबंध हैं. सरकार का काम जनहित का विस्तारीकरण है. मीडिया का भी यही कार्य है. सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहन देना चाहिए. मंच संचालन विजय पाठक ने किया.धन्यवाद ज्ञापन राजेश तोमर ने किया.इस माैके पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी उपस्थित थे.