चक्रधरपुर: सोनुवा व गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोयमारी जंगल में बुधवार को सीआरपीएफ 60 बटालियन व जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान कैंप में मौजूद माओवादी जीवन कंडुलना अपने दस्ते के साथ भागने में सफल रहा. हालांकि एक नक्सल सहयोगी पकड़ में आ गया जिसकी निशानदेही विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है.
माओवादी जीवन कंडुलना व उसके दस्ते के सोयमारी जंगल में ठहरे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद एसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट पीसी गुप्ता व जिला पुलिस के अधिकारियों ने 20 सितंबर की सुबह करीब आठ बजे जंगल पहुंचकर अभियान चलाया. हालांकि सुरक्षा बलों के पहुंचने से पूर्व जीवन कंडुलना का दस्ता फरार हो गया, लेकिन उसके सहयोगी शंकर बोदरा को गिरफ्तार कर लिया गया. डुगुबेड़ा गांव निवासी शंकर बोदरा की निशानदेही पर डुगुबेड़ा जंगल में टिन की पेटी में छिपाकर रखे गये विस्फोटकों तक पुलिस पहुंची और उन्हें बरामद कर लिया. नक्सली कैंप से दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं जब्त हुई हैं.
पुलिस के अनुसार जो विस्फोटक बरामद हुए हैं उसे नक्सलियों ने सरकार और प्रशासन को चुनौती देने के उद्देश्य से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा किया हुआ था. जानकारी मिली है कि जंगल में जीवन कंडुलना किसी हमले की रणनीति बनाने में जुटा हुआ था.
सैकड़ों लोगों को उड़ा सकने वाले बम मिले : सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप परिसर में गुरुवार को कमांडेंट पीसी गुप्ता व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टिन की पेटी से मिले 10 नग 51 एमएम के एचइ बमों में से प्रत्येक में एक साथ 30-40 लोगों को मारने की ताकत है. मौके पर उप कमांडेंट एसएस यादव, उप कमांडेंट दिनेश सिंह, राजेंद्र कुमार, सुमेश्वर पासवान, रवि कुमार आदि समेत पुलिस जवान मौजूद थे.
नक्सलियों के सहयोगी शंकर की गिरफ्तारी के विरोध में महिलाओं ने घेरा थाना
बंदगांव. नक्सली सहयोगी होने के आरोप में शंकर बोदरा को गिरफ्तार किये जाने के विरोध में गुरुवार को सोयमारी की सैकड़ों महिलाओं ने कराइकेला थाने को घेर लिया. इस पर खुद डीएसपी सकलदेव राम कराइकेला थाना पहुंचे और ग्रामीणों से बात की और समझा-बुझाकर शांत किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर कई आरोप लगाये.
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस सर्च अभियान के दौरान निर्दोष ग्रामीणों को तंग कर रही है. उन्होंने आरोप लगाये कि पुलिस घरों में जूता पहनकर घुस जाती है और ग्रामीणों से मारपीट करती है. डीएसपी सकलदेव राम ने कहा कि शंकर बोदरा माओवादी जीवन कंडुलना का सहयोगी है और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बम, बंदूक, नक्सली साहित्य बरामद किये हैं. आश्वासन दिया कि सर्च अभियान के दौरान पुलिस किसी के पूजा घर में जूते पहनकर प्रवेश नहीं करेगी.
बरामद विस्फोटक व सामान
51 एमएम का एचइ बम : 10 पीस
सेफ्टी कैप 51 एमएम एचई बम : 2 पीस
एक नाली बंदूक:एक
कोडेक्स वायर दो मीटर : पांच पीस
इलेक्ट्रिक डेटोनेटर : एक पीस
303 बोर गोली : दो
खोखा : एक पीस
बैट्री कैप : 10 पीस
ड्रील मशीन : एक
इलेक्ट्रिक स्वीच
बैट्री : चार पीस
नक्सली यूनिफॉर्म
पीट्ठु व झारखंड का मैप, अखबार के कटिंग
नक्सली साहित्य व बैंक के चेक