यह पूछने पर कि बिहार में लोकसभा के साथ ही विधानसभा का चुनाव कराने की बात हो रही है़ इस पर श्री प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में घपले-घोटाले हो रहे है़ं सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है़ इनके लोग सृजन घोटाले से जुड़े है़ं नीतीश कुमार को भय लग रहा है कि उनके एमएलए भाग नहीं जाये़ं मैं उनकी तरह हवाबाजी नहीं करता हू़ं समय आयेगा तो पता चल जायेगा़ उन्होंने कहा कि हम केस-मुकदमा से झुकने वाले नहीं है़ं मैं पलटू राम नहीं हू़ं झांसे में रख कर वोट ले लिया़ देश में बच्चे मर रहे है़ं
Advertisement
अब नहीं भाग पायेंगे पलटू राम : लालू प्रसाद
रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री भाजपा में जा कर अब और कहीं भाग नहीं पायेंगे़ अब कहीं पलटू राम नहीं जा सकते है़ं श्री प्रसाद गुरुवार को राजधानी के बीएनआर होटल के अतिथिशाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे़. यह पूछने पर कि बिहार में लोकसभा के […]
रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री भाजपा में जा कर अब और कहीं भाग नहीं पायेंगे़ अब कहीं पलटू राम नहीं जा सकते है़ं श्री प्रसाद गुरुवार को राजधानी के बीएनआर होटल के अतिथिशाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे़.
एयरपोर्ट के अंदर भी झारखंड सरकार दर्शन करा रही है
लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा की सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है़ पोस्टर-बैनर चारों तरफ लगा दिया गया है़ ढ़ोल पीट रहे है़ं एयरपोर्ट के अंदर भी झारखंड सरकार का दर्शन हो रहा है, भले कोई इनको देखना न भी चाहे. टीवी चैनल में भी झूठा प्रचार दिखाया जाता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement