Advertisement
सोना खदान : परासी सोना खदान की नीलामी में तीन बड़ी कंपनियां लगायेंगी बोली
रांची : झारखंड में देश के सबसे बड़े सोना खदान की नीलामी में तीन कंपनियां बोली लगायेंगी. ये तीन कंपनियां हैं वेदांता ग्रुप, रूंगटा माइंस व बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स. पांचवीं बार इस खदान की नीलामी होने जा रही है. अबतक चार बार हुई नीलामी में तकनीकी वजहों से नीलामी को रद्द करना पड़ा है. वेदांता […]
रांची : झारखंड में देश के सबसे बड़े सोना खदान की नीलामी में तीन कंपनियां बोली लगायेंगी. ये तीन कंपनियां हैं वेदांता ग्रुप, रूंगटा माइंस व बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स. पांचवीं बार इस खदान की नीलामी होने जा रही है. अबतक चार बार हुई नीलामी में तकनीकी वजहों से नीलामी को रद्द करना पड़ा है. वेदांता ग्रुप झारखंड में स्टील प्लांट लगा रही है जबकि रुंगटा माइंस आयरन ओर, कोयला खदान व स्टील उद्योग में पूर्व से ही कार्यरत है. वहीं बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स मध्यप्रदेश की कंपनी है. इस कंपनी ने मध्य प्रदेश में हीरा खदान को नीलामी में हासिल किया है.
प्री बिड कांफ्रेंस में सरकार ने अॉफर प्राइस देने का निर्देश दिया
9.89 लाख टन है सोने का भंडार
रांची जिले के तमाड़ प्रखंड स्थित परासी देश का सबसे बड़ा सोना खदान है. 69.240 हेक्टेयर में यह खदान है. परासी में 9.894 लाख टन सोना अयस्क का भंडार है. इसके साथ ही यहां 8.90 टन चांदी, 82.46 टन लीड, 369.54 टन निकेल, 230.33 टन कोबाल्ट, 98.94 टन मोलीबेडनम, 103.88 टन टीन और 102.40 टन गैलियम का भी भंडार भी है.जिसके वजह से इसे देश का सबसे बड़ा सोना खदान माना जाता है.
अॉफर प्राइस देने का निर्देश
शुक्रवार को परासी के लिए खान विभाग द्वारा प्री बिड कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था. जिसमें कंपनियों को खदान के लिए अॉफर प्राइस देने का निर्देश दिया गया. एमएसटीसी व मेकन द्वारा नीलामी की प्रक्रिया पूरी करायी जा रही है. राज्य सरकार ने बेस प्राइस 10 प्रतिशत रखा है. यानी एक वर्ष में जितना उत्पादन होगा उसका 10 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार के खाते में जायेगा. इसमें जो सबसे अधिक बोली लगायेगा उसे ही सोना का खदान मिलेगा.
पहाड़डिया सोना खदान की हो चुकी है नीलामी
खान विभाग द्वारा इससे पूर्व प. सिंहभूम स्थित पहाड़डिया सोना खदान की नीलामी प्रक्रिया पूरी की गयी थी. दिल्ली की कंपनी मैथन इस्पात को यह खदान मिला है. कंपनी द्वारा प्रोसपेक्टिंग लाइसेंस के लिए स्कीम अॉफ एक्सपोलेरशन अाइबीएम व खान विभाग के पास जमा किया गया है. इसकी मंजूरी मिलते ही कंपनी द्वारा ड्रिलिंग काम आरंभ किया जायेगा.
लावा सोना खदान में अगले वर्ष से खुदाई संभव
सरायकेला स्थित लावा सोना खदान का लीज मनमोहन मिनरल्स को मिल चुका है. कंपनी द्वारा अभी कागजी कार्रवाई की जा रही है.विभागीय सूत्रों ने बताया कि अगले वर्ष से इस सोना खदान से खुदाई संभव हो सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement