Advertisement
सीसीएल के कई अधिकारी जीएम बने, हुआ तबादला
रांची : कोल इंडिया ने इएंडएम संवर्ग के इ-7 रैंक के अधिकारियों को इ-8(जीएम) में प्रमोशन दिया है. प्रमोशन के बाद कुछ अधिकारियों को दूसरी कंपनियों में पदस्थापित किया गया है जबकि कुछ अधिकारियों को सीसीएल में ही रहने दिया है. सीएमपीडीअाइ के भी चार अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. सीएमपीडीअआइ से मोहन एवं […]
रांची : कोल इंडिया ने इएंडएम संवर्ग के इ-7 रैंक के अधिकारियों को इ-8(जीएम) में प्रमोशन दिया है. प्रमोशन के बाद कुछ अधिकारियों को दूसरी कंपनियों में पदस्थापित किया गया है जबकि कुछ अधिकारियों को सीसीएल में ही रहने दिया है. सीएमपीडीअाइ के भी चार अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. सीएमपीडीअआइ से मोहन एवं डॉ मानस कुमार मिश्र को इसीएल भेजा गया है. वहीं सुनील कुमार जायसवाल व अजय कुमार सिंह को सीएमपीडीआइ में रहने दिया गया है.
खनन के इ-2 रैंक के अधिकारियों को प्रमोशन : कोल इंडिया ने इ-2 रैंक के खनन संवर्ग के अफसरों को प्रमोशन दिया है. इसमें सीसीएल के भी अधिकारी हैं. सीसीएल के युगल कुमार, सुभाष यादव, चंदन कुमार चट्टाराज, सतीश कुमार अंबष्ट, कमल कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव, चित्तो महतो, बिलिन तिर्की, नीरज हरिजन, तपन कुमार रविदास, संजय मिंज, बालू लाल राम और शैलेंद्र कुमार तिवारी को इ-3 रैंक में प्रमोशन दिया है.
सीसीएल व सीएमपीडीआइ के अफसर दिल्ली गये : सीएमपीडीआइ के खनन संवर्ग के रमन कुमार साहु व सीसीएल के सुभाष चंद्र राय को कोल इंडिया कार्यालय दिल्ली भेजा गया है.
प्रमोशन की अनुशंसा
कोल इंडिया ने सिस्टम संवर्ग के सीसीएल के दो तथा सीएमपीडीआइ के एक अधिकारी के प्रमोशन की अनुशंसा की है. सीसीएल के सौमेंद्र नाथ तालुकदार व राकेश कुमार प्रसाद सिंह को इ-8 रैंक में तथा सीएमपीडीआइ के एससी जोशी को प्रोन्नत किया जायेगा. कोल इंडिया ने सिविल संवर्ग के सीसीएल के चार तथा सीएमपीडीअाइ के तीन अधिकारियों को प्रमोशन की अनुशंसा की है. इंटरव्यू के आधार पर सीसीएल के पीआरएस प्रसाद, यमुना प्रसाद सिंह, राज अखौरी, विपिन कुमार को इ-8 रैंक में प्रोन्नति दी जायेगी. सीएमपीडीअाइ से अरुण कुमार पांडेय, विनोद सिन्हा, फणीभूषण प्रसाद को प्रमोशन दिया जायेगा.
सीसीएल के अधिकारी जिनको प्रमोशन मिला है
नाम पदस्थापन
मो मुस्तकीम अंसारी बीसीसीएल
विमल कुमार सिंह सीसीएल
डीसी त्रिपाठी सीसीएल
आरएस सिंह सीसीएल
निर्मलेंदू रॉय डब्ल्यूसीएल
बीसी मिश्र एमसीएल
आलोक कुमार सीसीएल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement