11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेटनरी कॉलेज में स्थिति सामान्य विद्यार्थियों की वापसी शुरू हुई

रांची. बिरसा कृषि विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज में अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. कॉलेज में 18 सितंबर से विद्यार्थियों की वापसी भी शुरू हो गयी है. विद्यार्थियों की वापसी के साथ ही सोमवार को प्रथम चरण में स्नातक पशुचिकित्सा, डेयरी विज्ञान और मत्स्य प्रौद्योगिकी प्रथम वर्ष (2017-18) तथा सत्र 2012-13 के पुराने बैच […]

रांची. बिरसा कृषि विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज में अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. कॉलेज में 18 सितंबर से विद्यार्थियों की वापसी भी शुरू हो गयी है. विद्यार्थियों की वापसी के साथ ही सोमवार को प्रथम चरण में स्नातक पशुचिकित्सा, डेयरी विज्ञान और मत्स्य प्रौद्योगिकी प्रथम वर्ष (2017-18) तथा सत्र 2012-13 के पुराने बैच के नौवें व सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों की कक्षाएं आरंभ हो गयीं.

वेटनरी कॉलेज के डीन डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि इन सत्रों के अधिकांश विद्यार्थियों ने आज संकाय में वापसी की तथा कक्षाएं सामान्य रूप से हुईं. कुलपति डॉ परविंदर कौशल की अध्यक्षता में बीएयू के वरीय पदाधिकारियों की बैठक भी हुई. इसमें स्थिति की समीक्षा करने के बाद तय किया गया कि स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं 22 सितंबर से आरंभ होंगी. शेष बैच के लिए कॉलेज खोलने के बारे में अंतिम निर्णय 22 सितंबर के अपराह्न में लिया जायेगा.

डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि 15 सितंबर को ही कहा गया था कि दूर-दराज के विद्यार्थी, जिन्हें रांची में ठहरने की जगह नहीं हैं, वे ठहराव व्यवस्था के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं. हालांकि अबतक एक भी विद्यार्थी ने इस सुविधा के लिए उनसे संपर्क नहीं किया हैं. इधर, एहतियात के तौर पर कैंपस में अभी भी पुलिस बल की तैनाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें