वेटनरी कॉलेज के डीन डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि इन सत्रों के अधिकांश विद्यार्थियों ने आज संकाय में वापसी की तथा कक्षाएं सामान्य रूप से हुईं. कुलपति डॉ परविंदर कौशल की अध्यक्षता में बीएयू के वरीय पदाधिकारियों की बैठक भी हुई. इसमें स्थिति की समीक्षा करने के बाद तय किया गया कि स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं 22 सितंबर से आरंभ होंगी. शेष बैच के लिए कॉलेज खोलने के बारे में अंतिम निर्णय 22 सितंबर के अपराह्न में लिया जायेगा.
डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि 15 सितंबर को ही कहा गया था कि दूर-दराज के विद्यार्थी, जिन्हें रांची में ठहरने की जगह नहीं हैं, वे ठहराव व्यवस्था के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं. हालांकि अबतक एक भी विद्यार्थी ने इस सुविधा के लिए उनसे संपर्क नहीं किया हैं. इधर, एहतियात के तौर पर कैंपस में अभी भी पुलिस बल की तैनाती है.