21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भ निरोधक छाया टैबलेट और अंतरा इंजेक्शन लांच

रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड अंतर्गत परिवार नियोजन कोषांग द्वारा नयी गर्भ निरोधक विधि अंतरा इंजेक्शन तथा छाया टैबलेट (नान हॉरमोनल) की लांचिंग होटल बीएनआर चाणक्या में की गयी. अंतरा इंजेक्शन लेने पर तीन माह तक गर्भ नहीं ठहरता. वहीं छाया टैबलेट पहले तीन माह तक प्रत्येक सप्ताह दो टैबलेट लेना पड़ता है. इसके […]

रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड अंतर्गत परिवार नियोजन कोषांग द्वारा नयी गर्भ निरोधक विधि अंतरा इंजेक्शन तथा छाया टैबलेट (नान हॉरमोनल) की लांचिंग होटल बीएनआर चाणक्या में की गयी. अंतरा इंजेक्शन लेने पर तीन माह तक गर्भ नहीं ठहरता. वहीं छाया टैबलेट पहले तीन माह तक प्रत्येक सप्ताह दो टैबलेट लेना पड़ता है. इसके बाद चौथे माह से प्रत्येक सप्ताह एक-एक गोली लेनी पड़ती है.

झारखंड सरकार इसे पहले चरण में नौ जिलों (जहां जन्म दर तीन से अधिक है) में बांटेगी. ये जिले हैं- साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका, गढ़वा, गुमला, लोहरदगा, प सिंहभूम व चतरा. इन जिलों में हाइफर्टिलिटी रेट है. यहां मातृत्व अनुदान भी दो हजार की जगह 2800 रुपये दिये जायेंगे. इन जिलों में सहिया द्वारा गर्भनिरोधक इंजेक्शन व गोलियों का वितरण किया जायेगा.


इस मौके पर एनएचएम के एमडी कृपा नंद झा ने कहा कि परिवार नियोजन की विधियों के उपयोग से शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर तथा बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सकता है. परिवार नियोजन की इस नयी विधियों से आम लाभुक काफी लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि आम लाभुक को सही जानकारी तथा परामर्श दे कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को परिवार नियोजन के नये विकल्पों के साथ कोई न कोई साधन से जरूर जोड़ें.
स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के डिप्टी कमिश्नर डॉ एसके सिकदर ने गर्भ निरोधक इंजेक्शन व टैबलेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मिशन परिवार विकास जो झारखंड के नौ जिलों में चलाया जा रहा है. यहां प्रजनन दर तीन या तीन से अधिक है. वर्तमान में झारखंड की कुल प्रजनन दर 2.6 तथा भारत की कुल प्रजनन दर 2.2 है.

निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा ने कहा कि झारखंड में प्रजनन दर को राष्ट्रीय औसत 2.2 के करीब लाना है. बैठक में प्रतिभागी के रूप में जिले से आये एसीएमओ, एनएसवी/बंध्याकरण सर्जन तथा सहयोगी संस्थान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में निदेशक डॉ जेपी सिंह, स्टेट फैमिली प्लानिंग कोअॉर्डिनेटर गुंजन खलखो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें