21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने राज्यपाल से की बीएयू के कुलपति पर कार्रवाई की अनुशंसा

रांची: राज्य सरकार ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के कुलपति डॉ परविंदर कौशल पर कार्रवाई की अनुशंसा की है. डॉ कौशल पर नियुक्ति के लिए गलत जानकारी देने के अलावा वित्तीय अनियमितता के भी गंभीर आरोप हैं. आरोपों की जानकारी देते हुए सरकार की ओर से राज्यपाल को कहा गया है […]

रांची: राज्य सरकार ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के कुलपति डॉ परविंदर कौशल पर कार्रवाई की अनुशंसा की है. डॉ कौशल पर नियुक्ति के लिए गलत जानकारी देने के अलावा वित्तीय अनियमितता के भी गंभीर आरोप हैं. आरोपों की जानकारी देते हुए सरकार की ओर से राज्यपाल को कहा गया है कि बीएयू उनके अधीन है.

बीएयू से संबंधित किसी भी तरह के न्यायिक वादों आदि मामलों का निष्पादन राज्यपाल सचिवालय के स्तर से ही किया जाना समीचीन प्रतीत होता है. डॉ कौशल का नियुक्ति पत्र राज्यपाल सचिवालय के स्तर से निर्गत किया गया है. ऐसे में उन पर लगाये गये आरोपों पर आग्रेतर कार्रवाई राज्यपाल सचिवालय के स्तर से ही किया जाना ठीक होगा.
राज्यपाल सचिवालय पर भी कुलपति का साथ देने का आरोप: राज्य सरकार की ओर से राज्यपाल को बताया गया है कि डॉ परमिंदर कौशल को गलत तरीके से नियुक्त करने और उनको संरक्षण देने का आरोप राज्यपाल सचिवालय पर लगाया जा रहा है.

इस संबंध में उत्तम कुमार नाम के व्यक्ति ने उच्च न्यायालय में मामला दायर किया है. उनका आरोप है कि डॉ कौशल से संबंधित जानकारी राज्यपाल सचिवालय द्वारा छिपायी जा रही है. राज्यपाल सचिवालय द्वारा डॉ कौशल को लाभ पहुंचाने के लिए सारे नियमों को ताक पर रखा गया है. उनके कुलपति बनने की अधिसूचना निर्गत करने के पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से स्वच्छता प्रमाण पत्र की मांग नहीं की गयी. डॉ कौशल के पूर्व संस्थान डॉ वाइएस परमार औद्योगिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, सोलन, हिमाचल प्रदेश से भी स्वच्छता प्रमाण पत्र नहीं लिया गया. उनके पूर्व नियोजित कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया. परिवादी ने न्यायालय से बीएयू के कुलपति पद के लिए हुई डॉ कौशल की नियुक्ति की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से जांच कराने की भी मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें