21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट से पहले इवीएम की जांच कर लें

रांची: 10 अप्रैल यानी गुरुवार को होने वाले चुनाव को लेकर मांडर विधानसभा के 316 पोलिंग बूथों के लिए मतदान सामग्री का वितरण बुधवार को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया गया. अपने-अपने कलस्टर के लिए रवाना होने के पूर्व चुनाव कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी व डीसी विनय कुमार चौबे तथा रांची के […]

रांची: 10 अप्रैल यानी गुरुवार को होने वाले चुनाव को लेकर मांडर विधानसभा के 316 पोलिंग बूथों के लिए मतदान सामग्री का वितरण बुधवार को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया गया. अपने-अपने कलस्टर के लिए रवाना होने के पूर्व चुनाव कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी व डीसी विनय कुमार चौबे तथा रांची के एसएसपी प्रभात कुमार ने उन्हें निर्भिक व निष्पक्ष होकर चुनाव कराने का निर्देश दिया.

श्री चौबे ने मतदानकर्मियों को कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. सभी मतदान कर्मी 9 अप्रैल की रात कलस्टर में ही बितायें. श्री चौबे ने कहा कि मतदान कर्मी बूथों पर सुबह पहुंच जायें व हालात का जायजा लें. वोटिंग शुरू होने से पूर्व एक बार मॉक पोल करके देख लें कि इवीएम सही है या नहीं, अगर इवीएम में किसी तरह की परेशानी हो तो तत्काल जोनल मजिस्ट्रेट को सूचित करें. श्री चौबे ने सभी कर्मियों से कहा कि शाम के चार बजे तक हर बूथ में कितना पोल हुआ है, इसकी सूचना मोबाइल से मैसेज करके दें.

मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि आप निश्चिंत होकर चुनाव करायें. प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है. उन्होंने कहा कि सभी बॉर्डर सील कर दिये गये हैं. कोई भी कलस्टर मतदान केंद्र से 5 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर नहीं है. उन्होंने मतदान कर्मियों से कहा कि जो क्षेत्र आपको उग्रवाद प्रभावित लगेगा, वहां के मतदान कर्मी अगर संभव हो तो वे अपने कलस्टर से पैदल ही मतदान केंद्र तक जायें. वैसे मतदानकर्मी जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और जो पैदल चलने में असमर्थ हैं, वे वाहन में बैठकर मतदान केंद्र जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें