17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचेंगे एयरपोर्ट

अनगड़ा. गोंदलीपोखर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में 15 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रांची आगमन पर उनके स्वागत को लेकर चर्चा की गयी. विधायक सह एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने कहा कि पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी करने का अहम दायित्व अनगड़ा के कार्यकर्ताओं को दिया गया है. […]

अनगड़ा. गोंदलीपोखर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में 15 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रांची आगमन पर उनके स्वागत को लेकर चर्चा की गयी. विधायक सह एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने कहा कि पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी करने का अहम दायित्व अनगड़ा के कार्यकर्ताओं को दिया गया है. निर्णय लिया गया कि अनगड़ा से एक हजार कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

बैठक में उज्जवला योजना पर भी चर्चा हुई. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने कहा कि महत्वाकांक्षी उज्जवला योजना के तहत गरीबों को गैस चूल्हा व सिलिंडर वितरण की गति काफी धीमी है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने 20 सूत्री समितियों को इसके क्रियान्वयन की जिम्मेवारी सौंपी है.

सदस्य आवेदन भरवा कर जरूरतमंदों के बीच गैस चूल्हा व सिलिंडर वितरण कराना सुनिश्चित करें. अध्यक्षता रामनाथ महतो ने की. इधर, नामकुम में कार्यकर्ताअों के साथ आयोजित बैठक में विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में एयरपोर्ट से लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय तक मानव शृंखला बनायी जायेगी. रास्ते में नर्तक पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने कहा कि स्वागत समारोह में नामकुम से लगभग डेढ़ हजार कार्यकर्ता व डेढ़ सौ नृत्य मंडली के कलाकार शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें