जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस ग्रामसभा में सिंचाई की सुविधा के लिए चेलो व चुटु बांध के अलावा गांव के चार तालाबों का जीर्णोद्धार कराने, गांव के बीपीएल किसानों को गव्य विकास योजना से जोड़ने, फल-फूल एवं सब्जी के खेती के लिए किसानों को सहायता व बीमा सुविधा उपलब्ध कराने, अनुदान पर सिंचाई पंप देने, वीर बुधू भगत के शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण कराने, चान्हो बाजारटांड़ से सिलागांई तक की सड़क को सुदृढ़ कराने की कार्ययोजना तैयार की गयी. साथ ही सिलागांई ग्राम में किसी राष्ट्रीय बैंक की शाखा खोलने की मांग करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया.
मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, जिला उद्यान पदाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, जिला गव्य पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, प्रमुख भोला उरांव, बीडीओ प्रवीण कुमार, मुखिया बुधराम उरांव, पंसस चुमनु उरांव, ग्राम प्रधान मुन्ना पाहन, दिलीप सिंह, रामदेनी भगत, शंभु उरांव, गोपाल उरांव, बीटीएम बिंदु कुजूर सहित अन्य मौजूद थे.