Advertisement
किसान कर्ज वसूली के दबाव में कर रहे आत्महत्या : संजय
रांची: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार उद्योगपतियों पर मेहरबान है, जबकि बड़े उद्योगपतियों पर आठ लाख 55 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. दूसरी तरफ किसानों पर कर्ज वसूली के लिये दबाव बनाया जा रहा है. इसकी वजह से किसान आत्महत्या कर […]
रांची: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार उद्योगपतियों पर मेहरबान है, जबकि बड़े उद्योगपतियों पर आठ लाख 55 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. दूसरी तरफ किसानों पर कर्ज वसूली के लिये दबाव बनाया जा रहा है. इसकी वजह से किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
अगर सरकार उद्योगपतियों से कर्ज की वसूली कर लेगी तो किसानों का कर्ज माफ किया जा सकता है. श्री सिंह रविवार को आप पार्टी की ओर से डीएवी कपिल मैदान में आयोजित किसान न्याय सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है. इसी को लेकर पार्टी का गठन हुआ है. देश के लोगों को गाय, लव जिहाद, एंटी रोमियो व तीन तलाक के मुद्दे पर उलझाया जा रहा है. देश को जाति, धर्म के नाम पर बांटने वाले लोग आज राष्ट्रवाद की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, जमाखोरी व सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है. किसानों को उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है. सरकार को धान की दर 2600 रुपये प्रति क्विंटल करनी चाहिए.
26 नवंबर को किसान पंचायत
झारखंड व बिहार के प्रभारी संजीव झा ने कहा कि एक तरफ सरकार स्वामीनाथन आयोग को लागू करने की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दायर कर कहती है कि कृषि उपज की लागत बढ़ने से महंगाई बढ़ जायेगी. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा व सिदो-कान्हू की लड़ाई को जारी रखते हुए पूरे देश में ले जाना है. पार्टी की ओर से 26 नवंबर को नयी दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान पंचायत का आयोजन किया गया है. पद्मश्री सिमोन उरांव ने कहा कि मनुष्य के लिए जल, जगंल व जमीन आवश्यक है. हमें सबसे पहले अन्नदाता किसान की चिंता करनी चाहिए. जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा, तब तक देश खुशहाल नहीं होगा. कार्यक्रम को आप पार्टी के सह प्रभारी देव कुमार, जयशंकर व प्रो टोप्पो ने भी संबोधित किया. इस कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement