18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपराष्ट्रपति से मिला चेंबर का दल

रांची: झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से राज्यपाल भवन में मिला और ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश की समस्याओं से अवगत कराया. राज्य में नक्सलवाद, जीएसटी से छोटे व्यापारियों को हो रही समस्या, प्रदेश में किये जा रहे व्यापार व उद्योग की संभावनाएं एवं जनहित में सरकार द्वारा किये जा […]

रांची: झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से राज्यपाल भवन में मिला और ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश की समस्याओं से अवगत कराया. राज्य में नक्सलवाद, जीएसटी से छोटे व्यापारियों को हो रही समस्या, प्रदेश में किये जा रहे व्यापार व उद्योग की संभावनाएं एवं जनहित में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया.

प्रतिनिधिमंडल में चेंबर अध्यक्ष रंजीत कुमार गाड़ोदिया, महासचिव कुणाल अजमानी, उपाध्यक्ष दीनदयाल बरनवाल, सह सचिव प्रवीण जैन, अश्विनी राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष राहुल मारू शामिल थे.

पॉलिथीन पर रोक लगाने से कारोबार प्रभावित होगा: दूसरी तरफ चेंबर के पदाधिकारियों और प्लास्टिक व्यवसायियों की बैठक शनिवार को चेंबर भवन में हुई. कहा गया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए 50 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाना सही है. लेकिन पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने से व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. इसलिए अन्य राज्यों की तर्ज पर यहां भी 50 माइक्रोन से अधिक के प्लास्टिक के इस्तेमाल करने एवं व्यवसाय करने पर स्वीकृति दी जाये. चेंबर ने वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह को भी पत्र भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें