Advertisement
हड़ताल खत्म, काम पर लौटे सफाईकर्मी
विवाद समाप्त. एस्सेल इंफ्रा के अधिकारियों से हुई वार्ता, आज से शुरू होगी सफाई रांची : एस्सेल इंफ्रा के अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद रांची एमएसडब्ल्यू के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार शाम खत्म हो गयी. हड़ताल में मोरहाबादी, खेलगांव और कांटाटोली स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन के करीब 300 कर्मचारी शामिल थे. हड़ताल समाप्त […]
विवाद समाप्त. एस्सेल इंफ्रा के अधिकारियों से हुई वार्ता, आज से शुरू होगी सफाई
रांची : एस्सेल इंफ्रा के अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद रांची एमएसडब्ल्यू के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार शाम खत्म हो गयी. हड़ताल में मोरहाबादी, खेलगांव और कांटाटोली स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन के करीब 300 कर्मचारी शामिल थे. हड़ताल समाप्त होने के बाद देर रात से तीनों ही स्टेशनों से कचरा उठाने के लिए वाहनाें का निकलना शुरू हाे गया. शनिवार से संबंधित वार्डों में सफाई और कचरा उठाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.
गौरतलब है कि रांची एमएसडब्ल्यू (एस्सेल इंफ्रा और रांची नगर निगम का ज्वाइंट वेंचर) के सफाई कर्मचारी बीते तीन दिनों से हड़ताल पर थे.
वे पीएफ मद में पैसा नहीं डाले जाने, इएसआइ मद का पैसा कटने के बावजूद चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने और अब तक कंपनी द्वारा नियुक्ति पत्र नहीं दिये जाने से नाराज थे. हड़ताल के कारण तीनों कचरा ट्रांसफर स्टेशनों से जुड़े 13 वार्डों में सफाई और कचरा उठाव का काम पूरी तरह से ठप हो गया था. इससे नाराज नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने एस्सेल इंफ्रा के दिल्ली मुख्यालय से आये अधिकारियों के साथ वार्ता की थी. इसमें नगर आयुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि वे एक महीने में कंपनी की अांतरिक समस्याएं दूर कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें. अन्यथा कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा.
नागाबाबा खटाल के कचरा ट्रांसफर स्टेशन में जड़ा ताला : शुक्रवार सुबह 100 से ज्यादा सफाई कर्मचारी माेरहाबादी कचरा ट्रांसफर स्टेशन के बाहर धरने पर बैठ गये. बाद में ये लोग नागाबाबा खटाल स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन पहुंचे और वहां का काम ठप करा दिया. साथ ही स्टेशन के गेट पर ताला जड़ दिया. रांची नगर निगम के कर्मचारी ने सफाई कर्मचारियों से बातचीत कर ताला खुलवाने की कोशिश भी की, लेकिन कर्मचारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.
वार्ता के बाद की गयी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा
सफाई कर्मचारी शमशुल हक का कहना था कि तीन कचरा सब स्टेशन का जिम्मा सरोज इंटरप्राइजेज को दिया गया था, लेकिन वह कंपनी भाग गयी.
उनकी मांग है कि एस्सेल इंफ्रा सभी सफाईकर्मियों को नियुक्ति पत्र दे. साथ ही पीएफ कटौती व इएसआइ की सुविधा सुनिश्चित के. इसके बाद ही हड़ताल खत्म की जायेगी. दोपहर बाद सफाईकर्मियों और एस्सेल इंफ्रा के अधिकारियों के बीच वार्ता शुरू हुई. शाम को सहमति बन जाने के बाद सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement