इसके लिए सीएम, मुख्य सचिव, वित्त सचिव तथा कृषि सचिव के प्रति आभार प्रकट किया है. बताया कि शिक्षकों की भर्ती जेपीएससी तथा शिक्षकेतर कर्मियों की भर्ती झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होनी है. कृषि विभाग के माध्यम से इन पदों का रोस्टर क्लीयरेंस करा कर संबंधित आयोगों को भर्ती की अधियाचना भेजी जायेगी. साथ ही भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का आग्रह किया जायेगा.
Advertisement
बीएयू के नये कॉलेजों में नियुक्तियां शीघ्र
रांची : बिरसा कृषि विवि के अंतर्गत सात नये कॉलेजों के लिए शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ होगी. कुलपति डॉ पी कौशल ने बताया है कि राज्य सरकार ने इन कॉलेजों के लिए शिक्षक संवर्ग के 257 एवं शिक्षकेतर संवर्ग के 178 पदों का सृजन किया है. साथ ही इन […]
रांची : बिरसा कृषि विवि के अंतर्गत सात नये कॉलेजों के लिए शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ होगी. कुलपति डॉ पी कौशल ने बताया है कि राज्य सरकार ने इन कॉलेजों के लिए शिक्षक संवर्ग के 257 एवं शिक्षकेतर संवर्ग के 178 पदों का सृजन किया है. साथ ही इन पदों पर एक वर्ष में अनुमानित व्यय भार 26़61 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किये गये हैं.
5 कॉलेजों में 193 पर हो चुका है नामांकन
वीसी ने बताया कि पांच नये कॉलेजों में कृषि कॉलेज गढ़वा, तिलका मांझी कृषि कॉलेज गोड्डा, रवींद्रनाथ टैगोर कृषि कॉलेज देवघर, दुग्ध प्रौद्योगिकी कॉलेज हंसडीहा दुमका तथा मत्स्य प्रौद्योगिकी कॉलेज गुमला में स्नातक के लिए स्वीकृत 210 सीटों में से 193 पर नामांकन हो चुका है. इन कॉलेजों में प्रथम सेमेस्टर की पढाई बीएयू के कांके स्थित मुख्य परिसर में चल रही है. दूसरा सेमेस्टर शुरू होने के पूर्व शिक्षकों तथा अन्य कर्मियों कि नियुक्तियां करने का लक्ष्य है. क्योंकि अगले वर्ष प्रवेश लेने के लिए मुख्यालय में जगह नहीं है. गढ़वा, गोड्डा एवं देवघर कॉलेजों के लिए शिक्षकों के 45-45 तथा शिक्षकेतर कर्मियों के लिए 16-16 पद स्वीकृत किये गये हैं. हंसडीहा, दुमका के लिए शिक्षक संवर्ग के 16 एवं अन्य कर्मियों के 24 पद, गुमला के लिए शिक्षकों के 23 तथा अन्य कर्मियों के 25 पद स्वीकृत हुए हैं.
अगले सत्र से शुरू हो सकते हैं दो कॉलेज
कुलपति डॉ पी कौशल ने बताया कि अन्य दो कॉलेजों जिनमें कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज कांके तथा हॉर्टिकल्चर कॉलेज खूंटपानी, चाईबासा में अगले सत्र से पठन-पाठन आरंभ होने की संभावना है. सरकार ने कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज, कांके के लिए शिक्षकों के 46 एवं शिक्षकेतर कर्मियों के 49 पद तथा हॉर्टिकल्चर कॉलेज खूंटपानी के लिए शिक्षक संवर्ग के 37 एवं शिक्षकेतर संवर्ग के 32 पद स्वीकृत किये गये हैं. तीन पुराने कॉलेज जिनमें रांची एग्रीकल्चर कॉलेज में स्नातक पाठ्क्रम में 80 स्वीकृत सीटों के विरूद्ध 76, वेटनरी कॉलेज में 60 में से 49 तथा फॉरेस्ट कॉलेज में 50 सीटों में से 38 पर नामांकन हुआ है. पिछले वर्ष तक बीएयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में कुल स्वीकृत सीटें 126 थीं, जो वर्तमान सत्र (2017-18) से बढ़कर 400 हो गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement