25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनाज वितरण में गड़बड़ी की, शिकायत दूर करने के लिए सरकार प्रयत्नशील

पिस्कानगड़ी: बसिला में भारतीय खाद्य निगम के 15000 एमटी भंडारण क्षमता वाले गोदाम का उदघाटन सांसद एवं भारतीय खाद्य निगम झारखंड के सलाहकार समिति के अध्यक्ष बिष्णु दयाल राम ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि लाभुकों तक अनाज का वितरण सही एवं ईमानदारीपूर्वक हो. लेकिन कुछ गड़बड़ी की शिकायत […]

पिस्कानगड़ी: बसिला में भारतीय खाद्य निगम के 15000 एमटी भंडारण क्षमता वाले गोदाम का उदघाटन सांसद एवं भारतीय खाद्य निगम झारखंड के सलाहकार समिति के अध्यक्ष बिष्णु दयाल राम ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि लाभुकों तक अनाज का वितरण सही एवं ईमानदारीपूर्वक हो. लेकिन कुछ गड़बड़ी की शिकायत हमेशा रहती है.

इसे दूर करने के लिए सरकार हमेशा प्रयत्नशील है. भारत सरकार पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए पीइजी योजना के अंतर्गत गोदाम का निर्माण कर रही है ताकि खाद्यान्न का वैज्ञानिक तरीके से भंडारण हो.

सांसद ने कहा कि यहां के बाद रांची व खूंटी जिला में खाद्यान्न का आवंटन व उठाव ससमय करने हेतु भारतीय खाद्य निगम अपनी जिम्मेवारी निभायेगा. इस गोदाम के खुलने से रोजगार के साथ-साथ क्षेत्र का विकास भी होगा. कार्यक्रम में भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक अमित भूषण ने पीइजी योजना के बारे में बताया. कहा कि झारखंड में प्रतिमाह 1.5 लाख एमटी खाद्यान्न का वितरण किया जाता है.

पूर्व में केवल एक माह का ही भंडारण क्षमता उपलब्ध था जबकि नियमानुसार चार माह का भंडारण क्षमता होना चाहिए. मौके पर निगम के सुभाष कुमार, विजय कुमार, अताउल्लाह सिकंदर, सुधीर कुमार सिंह, सुशील तिर्की , अमिताभ कुमार कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें