इसे दूर करने के लिए सरकार हमेशा प्रयत्नशील है. भारत सरकार पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए पीइजी योजना के अंतर्गत गोदाम का निर्माण कर रही है ताकि खाद्यान्न का वैज्ञानिक तरीके से भंडारण हो.
सांसद ने कहा कि यहां के बाद रांची व खूंटी जिला में खाद्यान्न का आवंटन व उठाव ससमय करने हेतु भारतीय खाद्य निगम अपनी जिम्मेवारी निभायेगा. इस गोदाम के खुलने से रोजगार के साथ-साथ क्षेत्र का विकास भी होगा. कार्यक्रम में भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक अमित भूषण ने पीइजी योजना के बारे में बताया. कहा कि झारखंड में प्रतिमाह 1.5 लाख एमटी खाद्यान्न का वितरण किया जाता है.
पूर्व में केवल एक माह का ही भंडारण क्षमता उपलब्ध था जबकि नियमानुसार चार माह का भंडारण क्षमता होना चाहिए. मौके पर निगम के सुभाष कुमार, विजय कुमार, अताउल्लाह सिकंदर, सुधीर कुमार सिंह, सुशील तिर्की , अमिताभ कुमार कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.