17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस ने ठेकेदार को रौंदा, शव को 300 मीटर तक घसीटा, आक्रोशित लोगों ने बस में लगायी आग

खेलगांव-टाटीसिलवे रोड पर मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार बस ने गाड़ी होटवार निवासी ठेकेदार संतोष महतो (35 वर्षीय) को रौंद दिया. वे मोटरसाइकिल पर सवार थे. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने यात्रियों को उतार कर बस में आग लगा दी और सड़क को जाम कर दिया. पुलिस और […]

खेलगांव-टाटीसिलवे रोड पर मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार बस ने गाड़ी होटवार निवासी ठेकेदार संतोष महतो (35 वर्षीय) को रौंद दिया. वे मोटरसाइकिल पर सवार थे. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने यात्रियों को उतार कर बस में आग लगा दी और सड़क को जाम कर दिया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की पहल पर रात करीब 9:00 बजे जाम हटाया गया. इससे पहले भीड़ ने एक ऑटो को भी जलाने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस को भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा.
रांची/मेसरा: मंगलवार शाम 5:30 बजे संतोष महतो अपनी मोटरसाइकिल से टाटीसिलवे से रांची की ओर आ रहे थे. उनके साथ-साथ स्कूटी सवार पीरतोल निवासी अनिल मुंडा भी चल रहे थे. इसी दौरान खेलगांव से टाटीसिलवे की ओर आ रही एक तेज रफ्तार बस ने खटंगा गांव के पास ओवरटेक करने की कोशिश की. अनिल मुंडा बस की चपेट में आते-अाते बच गये. किसी तरह उन्होंने स्कूटी से कूद कर अपनी जान बचायी, लेकिन संतोष महतो अपनी मोटरसाइकिल के साथ बस की चपेट में आ गये. हादसे की जानकारी होने के बावजूद बस चालक ने बस नहीं रोकी और करीब 300 मीटर तक संतोष और उनकी मोटरसाइकिल को घसीटे हुए ले गया, जिससे उनकी मौत हो गयी.

जब तक स्थानीय लोग मौके पर जमा होते, तब तक बस का चालक भागते हुए खेलगांव ओपी पहुंच गया. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने यात्रियों को उतार कर बस में आग लगा दी. बस के साथ संतोष की मोटरसाइकिल भी जल कर राख हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को वहां से ले जाने लगी, लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव को ले जा रही गाड़ी को भी रोक दिया. इसके साथ ही सड़क के बीच में बांस-बल्ली लगा कर सड़क जाम कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद संतोष के पिता सोहराई महतो और मां कौशल्या देवी भी घटनास्थल पर पहुंचे. संतोष महतो के पिता रोते-रोते बेहोश हो गये.
खेलगांव आयी थी बस : जिस बस को ग्रामीणों ने आग के हवाले किया उस पर कोलेबिरा लिखा हुआ था. बस खेलगांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी और लोगों को लेकर टाटीसिलवे की ओर जा रही थी. मौके पर आग बुझाने फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची थी, लेकिन लोगों ने दमकल कर्मियों को आग को बुझाने से रोक दिया. पुलिस को भी घटनास्थल तक नहीं पहुंचने दिया.
धक्का मारकर भाग रहे ऑटो को जलाने की कोशिश
हादसे के बाद करीब साढ़े चार घंटे तक आक्रोशित लोग सड़क पर जमे रहे. दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान जाम कर रहे लोगों ने देखा कि एक ऑटो एक व्यक्ति को धक्का मार आ रहा है. इसके बाद ग्रामीण ऑटो पर टूट पड़े. वे ऑटो को भी जलाने की कोशिश कर रहे थे. इस पर पुलिस अधिकारियों ने लाठीचार्ज का आदेश दे दिया. लाठीचार्ज होते ही ग्रामीणों ने सड़क खाली कर दी.

सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने के लिए कांके सीओ प्रभात भूषण, बढ़गाईं सीओ विनोद प्रजापति, सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, बीआइटी थाना प्रभारी पप्पू शर्मा राम पौदो महतो, अनिल लिंडा, पप्पू महतो, मुखिया जुगुन मुंडा पहुंचे हुए थे. ग्रामीणों से हुई वार्ता के बाद उपायुक्त के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन बनाया गया. इसमें सभी अधिकारियों ने हस्ताक्षर किये. वहीं, अंचलाधिकारी ने तत्काल 4000 रुपये परिजन को दिये. शेष 20,000 रुपये कागजी कार्रवाई होने के बाद देने पर सहमति बनी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें