23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्षात्कार देने आये अभ्यर्थियों को दी गयी धमकी, बुलानी पड़ी पुलिस

रांची/कांके: बिरसा कृषि विवि में राज्य के विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) में वैज्ञानिक पद पर नियुक्ति के लिए सोमवार को साक्षात्कार देने अभ्यर्थी विवि मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान अभ्यर्थियों को कृषि कॉलेज के छात्रों ने धमकाया. साक्षात्कार नहीं होने दिया. कुलपति डॉ पी कौशल ने विद्यार्थियों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे […]

रांची/कांके: बिरसा कृषि विवि में राज्य के विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) में वैज्ञानिक पद पर नियुक्ति के लिए सोमवार को साक्षात्कार देने अभ्यर्थी विवि मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान अभ्यर्थियों को कृषि कॉलेज के छात्रों ने धमकाया. साक्षात्कार नहीं होने दिया. कुलपति डॉ पी कौशल ने विद्यार्थियों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मान रहे थे. बाद में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे से साक्षात्कार शुरू हो सका.

मालूम हो कि विवि में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चार सितंबर को कई जिलों के अभ्यर्थी केवीके में नियुक्ति के लिए साक्षात्कार देने विवि मुख्यालय पहुंचे थे. इनमें झारखंड, छतीसगढ़, बिहार सहित अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी थे. इनलोगों को वैज्ञानिक एग्रोनोमी व एग्रो फॉरेस्ट्री पद के लिए बीएयू प्रबंधन ने सुबह 10 बजे बुलाया था.

समय पर पहुंचे अभ्यर्थियों के साथ कृषि कॉलेज के कुछ छात्रों ने बदतमीजी करते हुए सर्टिफिकेट जला देने व जान से मार देने की धमकी दी. कहा कि वे लोग साक्षात्कार में शामिल नहीं हों. इससे कई अभ्यर्थी डर गये. मामला जब काफी बढ़ गया, तो छत्तीसगढ़ से आये चंद्रशेखर खरे, दरभंगा के मनीष कुमार और धीरज कुमार सिन्हा ने कुलपति व निदेशक प्रशासन से लिखित शिकायत की और 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद कांके थाना प्रभारी राजीव रंजन सदल बल विवि मुख्यालय पहुंचे और पीड़ितों से बात की. कुलपति ने भी आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों को काफी समझाने का प्रयास किया. इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे से पुलिस की मौजूदगी में विवि प्रशासन ने साक्षात्कार लेना शुरू किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें