रांची: डोरंडा के घाघरा में चेन्नई अपोलो अस्पताल बनने का रास्ता साफ हो गया है. एक सप्ताह के अंदर अस्पताल प्रबंधन रांची नगर निगम में अस्पताल निर्माण का प्रस्तावित नक्शा जमा करेगा. सब कुछ ठीकठाक रहा, तो नगर निगम जल्द ही नक्शे को स्वीकृति दे देगा. निगम अधिकारियों की मानें, तो अस्पताल का नक्शा चेन्नई से आ रहा है. इसलिए इसमें विलंब हो रहा है.
Advertisement
चेन्नई अपोलो अस्पताल के निर्माण का रास्ता साफ
रांची: डोरंडा के घाघरा में चेन्नई अपोलो अस्पताल बनने का रास्ता साफ हो गया है. एक सप्ताह के अंदर अस्पताल प्रबंधन रांची नगर निगम में अस्पताल निर्माण का प्रस्तावित नक्शा जमा करेगा. सब कुछ ठीकठाक रहा, तो नगर निगम जल्द ही नक्शे को स्वीकृति दे देगा. निगम अधिकारियों की मानें, तो अस्पताल का नक्शा चेन्नई […]
अस्पताल निर्माण के लिए चेन्नई अपोलो को वर्ष 2013 में ही सहमति पत्र सौंपा गया था. इस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल निर्माण की हरी झंडी दी थी. लेकिन अस्पताल निर्माण स्थल तक आने के लिए 10 फीट की सड़क होने पर प्रबंधन ने आपत्ति की. अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि वे यहां 100 करोड़ से अधिक की लागत से अस्पताल बना रहे हैं. अस्पताल के बनने से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यहां लोग आयेंगे. वाहनों की संख्या भी बढ़ेगी. ऐसे में एप्रोच रोड को कम से कम 80 फीट चौड़ा होना चाहिए.
नगर निगम ने जिला प्रशासन को दिये थे ढाई करोड़ रुपये : एप्रोच रोड की जमीन के अधिग्रहण के लिए नगर निगम ने जिला प्रशासन को ढाई करोड़ रुपये वर्ष 2016 में ही भेज दी. लेकिन अब तक जमीन अधिग्रहण का यह मामला पूरी तरह से क्लियर नहीं हुआ है. हालांकि, निगम अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि अब नयी जगह से एप्रोच रोड का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए जमीन चिह्नित की जा चुकी है. जमीन अधिग्रहण बहुत बड़ी बाधा नहीं बनेगी.
साउथ इंडिया की तर्ज पर सेवा मिलेगी अस्पताल में
घाघरा में खुलने वाले चेन्नई अपोलो अस्पताल में राजधानीवासियों को वे सारी सुविधाएं मिलेगी, जिसके लिए वे वैल्लोर और बेंगलुरु का रुख करते हैं. अस्पताल में आनेवाले लोगों को किफायती दर पर सारी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement