इसके लिए डीजीसीए को पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा कि विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों को हैदराबाद व भुवनेश्वर के लिए सीधी विमान सेवा मिल सकेगी. वहीं बेंगलुरु के लिए और अधिक विकल्प मिलेगा. मालूम हो कि अभी एयर एशिया का विमान रांची से कोलकाता व दिल्ली के लिए प्रतिदिन उड़ान भरता है.
Advertisement
हैदराबाद, बेंगलुरु व भुवनेश्वर के लिए एयर एशिया शुरू करेगा विमान सेवा
रांची : एयर एशिया रांची से हैदराबाद, बेंगलुरु व भुवनेश्वर के लिए अक्तूबर माह से विमान सेवा शुरू करेगा. इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम ने बताया कि तीनों जगहों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने के लिए एयर एशिया ने प्रस्ताव दिया है. इस विमान सेवा को विंटर शेड्यूल में शामिल किया […]
रांची : एयर एशिया रांची से हैदराबाद, बेंगलुरु व भुवनेश्वर के लिए अक्तूबर माह से विमान सेवा शुरू करेगा. इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम ने बताया कि तीनों जगहों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने के लिए एयर एशिया ने प्रस्ताव दिया है. इस विमान सेवा को विंटर शेड्यूल में शामिल किया जायेगा. विमान सेवा शुरू करने के लिए अभी समय व तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है.
कई अन्य एयरलाइंस ने भी दिया है प्रस्ताव
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने के लिए कई अन्य विमानन कंपनियों ने भी एयरपोर्ट प्रबंधन को प्रस्ताव दिया है. विस्तारा एयरलाइंस ने पिछले माह रांची-दिल्ली विमान सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट निदेशक से बातचीत की थी. वहीं जूम एयरवेज व ओड़िशा एविएशन ने भी विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया है. जूम एयरवेज रांची-पुणे व रांची-बोकारो के लिए विमान सेवा शुरू करना चाहता है. वहीं ओड़िशा एविएशन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करना चाहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement