रांची: उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि बारिश काफी अच्छी हो रही है. इसलिए अच्छे फसल की संभावना है. धान आच्छादन का कार्य 100 प्रतिशत हो चुका है. अन्य फसलों की स्थिति भी इस बार बेहतर है. लगातार आ रही शिकायतों के आधार पर जिले में 500 बीज विक्रेताअों की जांच की गयी. गड़बड़ी […]
रांची: उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि बारिश काफी अच्छी हो रही है. इसलिए अच्छे फसल की संभावना है. धान आच्छादन का कार्य 100 प्रतिशत हो चुका है. अन्य फसलों की स्थिति भी इस बार बेहतर है. लगातार आ रही शिकायतों के आधार पर जिले में 500 बीज विक्रेताअों की जांच की गयी. गड़बड़ी पाये जाने पर नाै विक्रेताअों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. कई विक्रेताअों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है. इस वर्ष 1.45 लाख फसल बीमा लक्ष्य के विरुद्ध 1.12 लाख किसानों की फसलों का बीमा करवाया गया.
उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन में रांची पहले स्थान पर है. 30,744 में से 20,648 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया. ग्रामीण विकास के तहत मनेरगा में मानव दिवसों के सृजन में भी रांची जिला अव्वल है. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 14 नवंबर से 20 नवंबर तक गृह प्रवेश सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. जिले में 8,559 घर इस योजना के तहत निर्माणाधीन है.
शत प्रतिशित भेजा जा चुका है पैसा
उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि छात्रवृत्ति व साइकिल वितरण की लगभग 100 प्रतिशत राशि बच्चों के खाते स्थानांतरित की जा चुकी है. वार्डों के परिसीमन पर चर्चा करते हुए बताया कि रांची नगर निगम क्षेत्र में 55 के बदले 53 वार्ड हो गये है. बुंडू नगर पंचायत में 12 के स्थान पर 13 वार्ड हो गये है. परिसीमन के कारण वार्डों की चौहद्वी में भी परिवर्तन हो गया है.
परिसीमन से संबंधित आपत्तियों के समाधान के लिए अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है. आठ सितंबर से 22 सितंबर तक आपत्तियों की जांच कर समिति अपनी रिपोर्ट देगा, जिस पर आयोग निर्णय लेगा. पशुअों के अवैध व्यापार हकी रोकथाम के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया है. कांटाटोली में फ्लाई अोवर के निर्माण के लिए ट्रैफिक से संबंधित ड्राई रन चलाया जा रहा है, ताकि परेशानियों को समझा जा सके. दुर्गापूजा के दाैरान 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.