रांची : नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की भारत यात्रा को लेकर राज्य स्तरीय आयोजन समिति गठित की गयी है. आयोजन समिति में संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री राज पालिवार, मानव संसाधन मंत्री नीरा यादव को शामिल किया गया है.
राज्यपाल द्रौपदी मुरमू और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यात्रा में शिरकत होने की सहमति दी है. यात्रा 11 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. यौन हिंसा, बाल व्यापार, बाल श्रम, बाल दासता को खत्म करने के लिए कन्याकुमारी से नयी दिल्ली तक की यात्रा तय की गयी है.
यह यात्रा 25 सितंबर को रांची पहुंचेगी. इस यात्रा में 10 करोड़ लोगों के शामिल होने की संभावना है. झारखंड में यात्रा से संबंधित आयोजन समिति की बुधवार को हुई बैठक में इन सभी मुद्दों को अंतिम रूप दिया गया. बचपन बचाओ आंदोलन के परियोजना निदेशक धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि यात्रा को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.
राज्य समन्वयक संजय मिश्र ने कहा कि आयोजन के प्रांतीय समन्वयक के रूप में शत्रुघ्न कुमार ओझा को भी जिम्मेवारी दी गयी है. बैठक में ब्रजेश मिश्र, प्रमोद कुमार वर्मा, मोख्तारुल हक, अर्जुन कुमार समेत अन्य ने हिस्सा लिया.