ऐसी सरकार के खिलाफ अब जनता को जागने का वक्त आ गया है. श्री त्रिपाठी मंगलवार को साकची गोलचक्कर पर चल रहे कांग्रेस के अनशन के दूसरे दिन सभा को संबोधित कर रहे थे. एमजीएम अस्पताल में पिछले चार माह में 164 बच्चों की मौत के खिलाफ कांग्रेस द्वारा अनशन किया जा रहा है.
मौके पर श्री त्रिपाठी वर्तमान सरकार पर कई आरोप लगाये. कहा कि मुख्यमंत्री अौर कैबिनेट के मंत्रियों में तालमेल नहीं है. विधि व्यवस्था का बुरा हाल है. बच्चा चोर की अफवाह में निर्दोष लोगों की हत्या हो जा रही है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि ऐसी सरकार नहीं चल सकती है. मौके पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने एमजीएम अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत के मामले में न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.