Advertisement
केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए झारखंड में 14,017 घरों का आबंटन
नयी दिल्ली : सरकार ने छह राज्यों में शहरी गरीबों को 2.17 लाख से अधिक घर आवंटित किये हैं. केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत आवंटित घरों की संख्या इससे बढ़ कर 26 लाख के पार हो गयी है. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में सोमवार को इसकी जानकारी […]
नयी दिल्ली : सरकार ने छह राज्यों में शहरी गरीबों को 2.17 लाख से अधिक घर आवंटित किये हैं. केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत आवंटित घरों की संख्या इससे बढ़ कर 26 लाख के पार हो गयी है. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में सोमवार को इसकी जानकारी दी गयी.
उसने कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत आंध्र प्रदेश में सर्वाधिक 1.20 लाख से अधिक घरों का आवंटन किया गया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 41,173 घरों, असम में 16,700 घरों, गुजरात में 15,222 घरों, झारखंड में 14,017 घरों तथा महाराष्ट्र में 9,894 घरों का आवंटन किया गया है.
मंत्रालय ने कहा कि इसके साथ ही योजना के तहत आवंटित कुल घरों की संख्या 26.13 लाख हो गयी है. इसमें कुल निवेश 1.39 लाख करोड़ रुपये होगा जिसमें केंद्र सरकार ने 40,597 करोड़ रुपये के मदद को मंजूरी दी है. उसने कहा कि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार की अब तक आवंटित हुए घरों में 82 प्रतिशत हिस्सेदारी है. आंध्र प्रदेश की सर्वाधिक 20.71 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस आवंटन के साथ ही दिल्ली, चंडीगढ़, गोवा और लक्षद्वीप को छोड़ शेष सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को घर आवंटित किये जा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement