एमजीएम में पिछले चार माह में 164 बच्चों की मौत के खिलाफ सोमवार को कांग्रेसी सड़क पर उतरे तथा झंडा-बैनर के साथ साकची गोलचक्कर पर तीन दिवसीय अनशन पर बैठे. पूरे मामले की सेवानिवृत्त जज, वरीय डॉक्टर आदि की टीम से न्यायिक जांच कराने के साथ-साथ कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के इस्तीफा की भी मांग की.
Advertisement
विधानसभा में उठेगा बच्चों की मौत का मामला : आलमगीर आलम
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में हुई 164 बच्चों की मौत का मामला विधानसभा में उठेगा. इसमें जो भी दोषी होंगे वे जेल जायेंगे. यहां की घटना गोरखरपुर से भी बड़ी है. उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहीं. वह साकची गोलचक्कर पर कांग्रेस के तीन दिवसीय अनशन कार्यक्रम को संबोधित […]
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में हुई 164 बच्चों की मौत का मामला विधानसभा में उठेगा. इसमें जो भी दोषी होंगे वे जेल जायेंगे. यहां की घटना गोरखरपुर से भी बड़ी है. उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहीं. वह साकची गोलचक्कर पर कांग्रेस के तीन दिवसीय अनशन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. श्री आलम ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में बच्चों का इलाज सुरक्षित नहीं है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के गृह जिला गोरखपुर में बच्चों की मौत हो रही है, यहां जमशेदपुर में झारखंड के मुख्यमंत्री के गृह जिला में उससे ज्यादा बच्चों की मौत हुई है.
मुकदमा दर्ज करें : एमजीएम अस्पताल में पिछले चार माह में 164 नवजात की मौत के मामले में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने मुख्यमंत्री समेत सात लोगों पर केस दर्ज करने के लिए साकची थाने में आवेदन दिया है. थाना प्रभारी को सौंपे दो पन्ने के आवेदन में डॉ कुमार ने मुख्यमंत्री के अलावा स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक व सिविल सर्जन के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या, साक्ष्य छुपाना, मासूमों के इलाज के दौरान लापरवाही से मृत्यु होने एवं साजिश कर सरकारी राशि को निजी लाभ के लिए उपयोग करने का आरोप लगाया है. डॉ अजय कुमार शिकायतकर्ता हैं, जबकि गवाह के रूप में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, महासचिव अशोक चौधरी, दुलाल भुइयां, विजय खां आदि ने हस्ताक्षर किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement