17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज का पांच दिवसीय मुख्य अरकान आज से होगा शुरू

रांची: आजमीने हज का मंगलवार से पांच दिवसीय हज शुरू हो जायेगा. सोमवार को हज यात्रियों को बकरीद के दिन कुर्बानी करने के लिए कूपन दे दिया गया. इसके अलावा खाने का और खेमा कूपन के साथ मेट्रो ट्रेन का टिकट भी दिया गया. हज की तैयारी के संबंध में मक्का में सीजीआइ के साथ […]

रांची: आजमीने हज का मंगलवार से पांच दिवसीय हज शुरू हो जायेगा. सोमवार को हज यात्रियों को बकरीद के दिन कुर्बानी करने के लिए कूपन दे दिया गया. इसके अलावा खाने का और खेमा कूपन के साथ मेट्रो ट्रेन का टिकट भी दिया गया. हज की तैयारी के संबंध में मक्का में सीजीआइ के साथ हज यात्रियों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में उन्हें कई दिशा-निर्देश दिये गये.

सउदी शासन की अोर से हज यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे 10 जिलहिज्जा को सुबह छह से दस, 11 को दिन के दो से शाम छह व 12 को दिन के साढ़े दस से दो बजे तक जमरात को कंकड़ मारने के लिए न जायें . मक्का से कुर्बान अली आजाद ने बताया कि सभी हज यात्री ठीक हैं अौर सभी मंगलवार से शुरू होनेवाली यात्रा की तैयारी में लगे हुए हैं. यहां बारिश होने के कारण गरमी में कमी आयी है, जिससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं.

आज मीना जायेंगे
मंगलवार को आजमीने हज मीणा जायेंगे. 31 अगस्त को आराफात में हाजिरी लगायेंगे. यह उनके लिए मुख्य दिन है. इस दिन वे दिन भर यहां रहकर नमाज पढ़ेंगे अौर इबादत करेंगे. इस दिन की हाजिरी लगने के बाद वे हाजी बन जायेंगे. वहां से शाम में मुजदलफा चले जायेंगे, जहां पूरी रात इबादत करने के बाद फज्र की नमाज पढ़कर मीणा चले जायेंगे. जहां वे जमरात (शैतान) को कंकड़ी मारेंगे अौर कुर्बानी करेंगे. इसके बाद तवाफे जियारत के लिए मक्का चले जायेंगे. वहां यह अरकान पूरा होने के बाद वापस मीणा आ जायेंगे. यहां जमरात को कंकड़ी मारने के बाद उनका हज समाप्त हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें