सिम लोकेशन के आधार पर सोमवार को कोलकाता की लाल बाजार थाना पुलिस जांच करने बोकारो पहुंची है. कोलकाता पुलिस इस मामले में रविवार की रात चास थाना पुलिस के सहयोग से चास के आइटीआइ मोड़ स्थित वोडा फोन के रिटेलर चंदन कम्यूनिकेशन के आवास व दुकान में छापेमारी कर जांच की. कोलकाता पुलिस ने चंदन कम्यूनिकेशन से कई कागजात व लगभग एक दर्जन मुहर जांच के लिए जब्त किया है.
Advertisement
चास से जारी सिम से जस्टिस को दी धमकी
बोकारो: जालसाजी से दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड का उपयोग कर वोडाफोन का सिम लेने व उक्त सिम से कोलकाता हाइकोर्ट के एक जस्टिस को धमकी देने का मामले में छापेमारी जारी है. सिम लोकेशन के आधार पर सोमवार को कोलकाता की लाल बाजार थाना पुलिस जांच करने बोकारो पहुंची है. कोलकाता पुलिस इस मामले […]
बोकारो: जालसाजी से दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड का उपयोग कर वोडाफोन का सिम लेने व उक्त सिम से कोलकाता हाइकोर्ट के एक जस्टिस को धमकी देने का मामले में छापेमारी जारी है.
सिम लोकेशन के आधार पर सोमवार को कोलकाता की लाल बाजार थाना पुलिस जांच करने बोकारो पहुंची है. कोलकाता पुलिस इस मामले में रविवार की रात चास थाना पुलिस के सहयोग से चास के आइटीआइ मोड़ स्थित वोडा फोन के रिटेलर चंदन कम्यूनिकेशन के आवास व दुकान में छापेमारी कर जांच की. कोलकाता पुलिस ने चंदन कम्यूनिकेशन से कई कागजात व लगभग एक दर्जन मुहर जांच के लिए जब्त किया है.
गलत तरीके से जारी हुआ था सिम कार्ड : पुलिस के अनुसार, वोडाफोन का सिम जारी करने के लिए दुकानदार ने सेक्टर एक सी आउट हाउस निवासी एक व्यक्ति के आधार कार्ड का गलत तरीके से उपयोग किया है. जब आधार कार्ड में दिये पते पर पुलिस पहुंची, तो इसका खुलासा हुआ. वहीं दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड पर किसी अन्य व्यक्ति का फरजी फोटो व फरजी साइन पर वोडाफोन कंपनी का उक्त सिम गत फरवरी माह में जारी किया गया था.
शनिवार को दी गयी थी जस्टिस को धमकी : उक्त सिम का उपयोग कर शनिवार को किसी ने कोलकाता हाइकोर्ट के जस्टिस को धमकी दी थी. घटना की सूचना पाते ही कोलकाता पुलिस रविवार की अहले सुबह आनन-फानन में जांच के लिए बोकारो पहुंची. रविवार देर रात तक चास व बोकारो के विभिन्न स्थानों पर छापामारी करने के बाद पुलिस ने सोमवार को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मोड़ स्थित सिम कार्ड जारी करनेवाले एक दुकान में पहुंच कर जांच की.
अपराधी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर : कोलकाता पुलिस इस मामले में जस्टिस को धमकी देने वाले असली अपराधी को दबोच कर जस्टिस के सामने प्रस्तुत करने का प्रयास कर रही है. अभी तक पुलिस इस मामले में धमकी देने वाले असली अपराधी तक नहीं पहुंच सकी है. हाइ कोर्ट के जस्टिस से जुड़ा यह मामला होने के कारण कोलकाता पुलिस हर हाल में अपराधी को दबोचने का प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement