-मोटर बीमा कंपनी की पहल
-ओरिएंटल इंश्योरेंस ने की घोषणा
रांचीः मतदान करनेवाले लोगों को मोटर बीमा कराने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. ऑन डैमेज बीमा पर यह छूट दी जा रही है. मतदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी गैर जीवन बीमा कंपनी ओरिएंटल इंश्योरेंस ने यह घोषणा की है.
कंपनी के वरीय डिवीजनल मैनेजर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से कई क्षेत्रों द्वारा छूट की घोषणा की गयी है. इसी क्रम में निजी कार व दोपहिया वाहनों के बीमा कराने पर यह छूट मिलेगी. ओरिएंटल इंश्योरेंस मतदान को बढ़ावा देने को सामाजिक दायित्व मानता है. मतदान कर हर नागरिक को अपने अधिकारों का उपयोग करना चाहिए. यह छूट मतदान के एक सप्ताह बाद तक मिलेगी. इसके लिए लोगों को अपनी अंगुली पर लगी स्याही दिखानी होगी.
होटल, सिनेमाघरों, अस्पतालों में भी छूट
इससे पहले होटल संचालकों, सिनेमाघर मालिकों व निजी अस्पतालों द्वारा भी मतदान करने पर विशेष छूट की घोषणा की जा चुकी है. डिस्ट्रिक आइएमए द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. राजधानी में 17 अप्रैल को चुनाव है, इसके बाद यह विशेष छूट 18 से 22 अप्रैल तक राजधानी के निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी.
अंगुली में लगी स्याही दिखानी होगी
जिला आइएमए के सचिव डॉ बीपी कश्यप एवं अध्यक्ष डॉ आरएस दास ने कहा है कि इलाज में यह छूट ऑपरेशन फीस एवं ओपीडी फीस पर दी जायेगी. सह सचिव एवं प्रवक्ता डॉ भारती कश्यप ने कहा कि छूट का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को अपनी अंगुली में लगी स्याही का निशान दिखाना होगा. लोकसभा चुनाव में वोट देने वालों को होटल व रेस्तरां में भी 10-15 प्रतिशत की छूट मिलेगी. वहीं होटल अशोका 30 प्रतिशत की छूट देगा. हॉटलिप्स निगम पार्क ने मतदान करनेवालों को फ्री इंट्री देने की घोषणा की है.