मुख्य द्वार में भी सुबह नौ बजे तालाबंदी कर आजसू सदस्य धरना पर बैठ गये. कॉलेज में सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त करने, पुलिस की समुचित व्यवस्था करने सहित आधारभूत संरचना दुरुस्त करने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे. इनमें छात्राअों की संख्या ज्यादा थी. बाद में प्राचार्य डॉ एएन अोझा, कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद, थाना प्रभारी, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी दीपक कुमार दिन के लगभग 11 बजे धरनास्थल पर पहुंचे अौर बातचीत करने का प्रयास किया. दिन के लगभग एक बजे प्राचार्य व पुलिस अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता हुई. छात्राअों ने कहा कि आये दिन उनलोगों के साथ छेड़खानी हो रही है. शिकायत करने के बाद भी पुलिस प्रशासन व कॉलेज प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है.
Advertisement
छेड़खानी से तंग छात्राओं ने मारवाड़ी कॉलेज में जड़ा ताला
रांची : आजसू के बैनर तले सदस्यों व छात्रों ने शनिवार को मारवाड़ी कॉलेज में तालाबंदी कर दी. सभी छात्राअों की सुरक्षा की मांग कर रहे थे. इस क्रम में प्राचार्य कक्ष में भी तालाबंदी की गयी. आजसू छात्र संघ की प्रदेश सचिव राफिया नाज व वीमेंस कॉलेज आजसू की अध्यक्ष प्रगति मित्रा ने कहा […]
रांची : आजसू के बैनर तले सदस्यों व छात्रों ने शनिवार को मारवाड़ी कॉलेज में तालाबंदी कर दी. सभी छात्राअों की सुरक्षा की मांग कर रहे थे. इस क्रम में प्राचार्य कक्ष में भी तालाबंदी की गयी. आजसू छात्र संघ की प्रदेश सचिव राफिया नाज व वीमेंस कॉलेज आजसू की अध्यक्ष प्रगति मित्रा ने कहा कि कॉलेज में सुरक्षा को लेकर छात्राएं चिंतित हैं. भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना सबकी जिम्मेवारी है. बंद का नेतृत्व राफिया नाज, प्रगति व नीतीश सिंह कर रहे थे.
कॉलेज के समीप सड़क पर खड़े मनचले छात्राअों पर अभद्र टिप्पणी करते रहते हैं. सदस्यों ने ड्रेस कोड सख्ती से लागू करने, कॉलेज परिसर में बाहरी लोगों के अनावश्यक प्रवेश पर रोक लगाने, सीसीटीवी कैमरा हर जगह लगाने व लगे कैमरे को दुरुस्त करने व आधारभूत संरचना दुरुस्त करने की मांग की. पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही पुलिस पिकेट की स्थापना होगी. पुलिस गश्त बढ़ायी जायेगी. इसके अलावा परिसर में भी पुलिस की व्यवस्था की जायेगी. इसके बाद सदस्यों ने तालाबंदी समाप्त कर दी.
मौके पर अमन, रूशाली, प्रज्ञा, आकांक्षा, साक्षी, मुस्कान, नेहा, खुशबू, सोफिया, अदीबा, अमृता, सोनी, माला, सारा, जारा, काजल, निधि, जावेद, अभिषेक, राकेश, विकास, विवेक, ऋषभ, संतोष, मृणाल, रमेश, पवन, संतेज, अक्षय, अनुराग, चंदन, जमाल, वसीम, सूरज, शुभम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement