23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनमुद्दों को लेकर प्रखंडों में होंगे कार्यक्रम

रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सभी जिला अध्यक्षों व प्रभारियों को हर 15 दिन पर प्रखंडों में जनमुद्दों को लेकर कार्यक्रम करने का निर्देश दिया है. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उन्होंने जनता की समस्या को सामने लाकर समाधान के लिए दबाव बनाने की बात कही. श्री महतो […]

रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सभी जिला अध्यक्षों व प्रभारियों को हर 15 दिन पर प्रखंडों में जनमुद्दों को लेकर कार्यक्रम करने का निर्देश दिया है. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उन्होंने जनता की समस्या को सामने लाकर समाधान के लिए दबाव बनाने की बात कही.
श्री महतो ने सभी पदाधिकारियों से शिक्षक दिवस के मौके पर गुरुजनों को सम्मानित करने और उसी दिन जगदेव बाबू की शहादत दिवस पर कार्यक्रम सुनिश्चित करने को भी कहा. शनिवार को पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों, सचिवों तथा प्रभारियों की बैठक में श्री महतो ने सांगठनिक मुद्दों से लेकर वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर मंथन किया. जिलों के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गयी. निर्धारित किया गया कि पंचायत स्तर पर 21 लोगों की कमेटी गठित होगी. कमेटी में महिला, बुद्धिजीवी, छात्र किसान शामिल किये जायेंगे. पार्टी ने प्रखंड स्तर पर प्रभारी बनाने का फैसला किया.
तेज होगा संघर्ष : श्री महतो ने कहा कि आजसू पार्टी पिछड़ों को हक और अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष तेज करेगी. आजसू जनसरोकार निभाते हुए झारखंडी जनभावना के अनुरूप राजनीतिक भागीदारी निभायेगी. उन्होंने अगले 500 दिनों के दौरान हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता को आपसी समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया. इससे पहले सभी जिला अध्यक्षों ने महाधिवेशन के बाद तय किये गये कार्यक्रमों व सांगठनिक ढांचों के गठन को लेकर तैयार की गयी रिपोर्ट से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया. पार्टी के प्रधान महासिचव रामचंद्र सहिस ने हर स्तर पर कमेटी बनाने और पदाधिकारियों की जरूरत के हिसाब से फेरबदल करने का काम जल्द पूरा करने को कहा. नये और सक्रिय लोगों को पार्टी से जोड़ने पर बल दिया. बाद में श्री महतो ने विधानसभा स्तर पर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, मुख्य प्रशिक्षक संजय बसु मल्लिक, सुबोध प्रसाद, राजेंद्र मेहता, आरपी रंजन, डॉ दीपक कुशवाहा, साधु शरण गोप, वायलेट कच्छप, नजरूल हसन हाशमी के अलावा सभी जिलों के प्रभारी, जिलाध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें