21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटाटोली फ्लाई आेवर के लिए ट्रैफिक रूट का ट्रायल 26 को

रांची : कांटाटोली में फ्लाई ओवर निर्माण के लिए जुडको और ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को स्थल निरीक्षण किया. टीम ने बहू बाजार से लेकर कांटाटोली चौक तक स्थल निरीक्षण किया. इसके बाद ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने कहा कि 26 अगस्त को कोकर से कांटाटोली और बहू बाजार की ओर से कांटाटोली आने […]

रांची : कांटाटोली में फ्लाई ओवर निर्माण के लिए जुडको और ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को स्थल निरीक्षण किया. टीम ने बहू बाजार से लेकर कांटाटोली चौक तक स्थल निरीक्षण किया. इसके बाद ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने कहा कि 26 अगस्त को कोकर से कांटाटोली और बहू बाजार की ओर से कांटाटोली आने वाले रोड को बंद कर रोड डायवर्ट कर ट्रायल किया जायेगा.
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि इस प्रायोगिक व्यवस्था के दौरान लोगों को परेशानी तो होगी, लेकिन जाम से निजात के लिए के लिए लोगों को थोड़ा कष्ट सहना पड़ेगा. ट्रायल के दौरान 500 अतिरिक्त जवानों को ट्रैफिक संभालने के लिए लगाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि कांटाटोली कब्रिस्तान के पास फ्लाई ओवर शुरू होगा, जो खादगढ़ा बस स्टैंड के गेट के आगे जाकर खत्म होगा. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि कांटाटोली रोड में एक घंटे में लगभग 800 वाहन का बोझ रहता है, जिसके कारण इस रोड में हमेशा जाम की स्थिति बनती है. इधर, जुडको के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर प्रत्यूष आनंद ने बताया कि उन्होंने पूरी वस्तुस्थिति सरकार को बता दी है. सरकार की ओर से पूरा मदद का आश्वासन मिला है. ट्रैफिक पुलिस भी उनकी मदद कर रही है.
कौन सी सड़क से आना-जाना हाेगा
पुरुलिया रोड, जो मेन रोड से नामकुम जाता है, वह रोड केवल चालू रहेगा. मेन रोड, मिशन चौक, डंगराटोली, कांटाटाेली होते हुए वाहन नामकुम की ओर निकलेंगे. कोकर से कांटाटोली तथा बहू बाजार से कांटाटोली की ओर की ओर से एनएच-33 यानी हजारीबाग रोड में कोई वाहन आ जा नहीं सकेंगे.
बूटी मोड़ से स्टेशन
बूटी मोड़ से बहू बाजार हाेते हुए स्टेशन जाने के लिए कोकर चौक, लालपुर चौक, प्लाजा चौक, कर्बला चौक होते हुए बहू बाजार व स्टेशन की ओर जा सकेंगे.
बूटी मोड़ से मेन रोड व रातू रोड
बूटी मोड़ से मेन रोड जाने के लिए बरियातू रोड, रिम्स, करमटोली चौक, जेल चौक होते हुए मेन रोड व करमटोली चौक से राजभवन हाेते हुए रातू रोड जायेंगे.
रातू रोड से स्टेशन
रातू रोड से रांची रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन रातू रोड से मेन रोड, चर्च रोड, कर्बला चौक, बहू बाजार अथवा ओवरब्रिज होते हुए स्टेशन जा सकेंगे.
स्टेशन से बूटी मोड़
रांची रेलवे स्टेशन से बहू बाजार, कर्बला चौक, मिशन चौक, प्लाजा चौक अथवा डंगरा टोली चौक, लालपुर चौक होते हुए कोकर से बूटी मोड़ की ओर जा सकेंगे़
बूटी मोड़ से नामकुम
बूटी मोड़ से नामकुम जाने वाले वाहन खेलगांव, टाटीसिलवे होते हुए नामकुम की ओर जायेंगे. नामकुम की ओर
से ही डोरंडा, धुर्वा आदि जायेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें