18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर चुनाव: रंजीत और मुकुल टीम ने किया जनसंपर्क, मांगा समर्थन, किये कई वादे

चेंबर चुनाव को लेकर सोमवार को एक तरफ रंजीत गाड़ोदिया ने परिचय सत्र का आयोजन किया तो दूसरी तरफ मुकुल तनेजा ने टीम के साथ अलग-अलग इलाकों का दाैरा किया. दोनों टीम के सदस्यों ने कारोबारियों से समर्थन मांगा और कहा कि राज्य में कारोबार की सूरत बदलेगी़. अनुभवी टीम से ही राज्य का विकास […]

चेंबर चुनाव को लेकर सोमवार को एक तरफ रंजीत गाड़ोदिया ने परिचय सत्र का आयोजन किया तो दूसरी तरफ मुकुल तनेजा ने टीम के साथ अलग-अलग इलाकों का दाैरा किया. दोनों टीम के सदस्यों ने कारोबारियों से समर्थन मांगा और कहा कि राज्य में कारोबार की सूरत बदलेगी़.
अनुभवी टीम से ही राज्य का विकास संभव
रांची : रंजीत टीम ने सोमवार रात आठ बजे परिचय सत्र का आयोजन कडरू स्थित पर्ल रिजेंसी में किया. कहा कि अनुभवी टीम ही विकास कर सकती है. मंच संचालन अमरेश कुमार श्रीवास्तव ने किया़ इसके बाद कडरू, हिनू, हरमू, अड़गोडा, बिरसा चौक, तुपुदाना एवं अशोक नगर के व्यवसायियों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मनोज तुलस्यान, सेवा सदन के अध्यक्ष विष्णु लोहिया, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह, आरके सरावगी, रंजीत टिबड़ेवाल, रतन मोदी, पवन शर्मा, विनय अग्रवाल शामिल हुए.

श्री लोहिया ने कहा की काम करने वालों को हमारा समर्थन होगा. टीम की ओर से आनंद गोयल, आनंद कुमार पसारी, अश्वनी रजगड़िया, दीपक मारू, दीनदयाल वर्णवाल, कुणाल आजमानी, मुकेश अग्रवाल, नवजोत अलंग (रूबल), पंकज चौधरी, पंकज पोद्दार, परेश गतानी, प्रवीण जैन(छाबड़ा), प्रवीण लोहिया, राहुल मारू, राम बांगर, रंजीत कुमार गड़ोदिया, शैलेश अग्रवाल, श्रवण कुमार जालान, सोनी मेहता, विकास एवं विमल फोगला मौजूद थे.

सरल बनाया जायेगा व्यवसाय का माहौल
रांची : मुकुल तनेजा ने सोमवार को टीम के साथ जैन मंदिर रोड, जेजे रोड, कार्ट सराय रोड, नार्थ मार्केट,वेस्ट मार्केट, ईस्ट मार्केट, सुरेश बाबू स्ट्रीट, रंगरेज गली रोड में पदयात्रा कर व्यवसायियों से मुलाकात की. उनकी समस्याओं को सुना और उसके निदान का आश्वासन दिया. व्यापारियों को बताया गया कि समस्याओं पर काम करते हुए व्यवसाय को सरल व सुगम बनाने का माहौल तैयार किया जायेगा. व्यवसाय संघ का कहना था कि वे मुकुल टीम के साथ है और एकजुटता के साथ उनका समर्थन करेंगे. वहीं रात साढ़े सात बजे अग्रसेन भवन में महासभा का आयोजन किया गया,जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे. टीम की आेर से अभिषेक सिंह, आदित्य मल्होत्रा, अनिल अग्रवाल, प्रो आत्मजीत सिंह, गौतम कुमार, जवाहर तनेजा, कमल जैन, काशी प्रसाद कनोई, किशोर मंत्री, महेंद्र ठक्कर, मनीष कुमार सर्राफ, पूनम आनंद, प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव (लालाजी), पूजा ढाढा, आरडी सिंह, राहुल साबू, राकेश मुरारका, सुरेश अग्रवाल व विजय परशुराम पुरिया शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें