रांची. बाल अधिकार संरक्षण कानून और बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर काम रही यूएस की महिला मर्लिंग रविवार को लालपुर थाना पहुंची. उसने लालपुर थाना परिसर में बने लालपुर बाल मित्र थाना में पुलिस के कार्यों की जानकारी ली.
पुलिस पोक्सो एक्ट को लेकर दर्ज मामले में कैसे कार्रवाई करती है, नाबालिग से किस तरह से पूछताछ की जाती है, उनके अधिकार को लेकर पुलिस कितनी सजग है, इसकी जानकारी ली.
बच्चों के लिए बाल मित्र थाना में आवश्यक संसाधन है या नहीं, इसके बारे में भी जानकारी ली. महिला को विभिन्न बिंदुओं पर सिटी डीएसपी राज कुमार मेहता ने जानकारी दी. जानकारी लेने के बाद महिला ने पुलिस के कार्यों की सराहना की. इस दौरान बाल मित्र थाना के थाना प्रभारी सोहन लाल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे. सिटी डीएसपी ने बताया कि यूएस से आयी महिला मर्लिंग एसएसपी रांची से आदेश लेकर बाल मित्र थाना के कार्यों के बारे में जानकारी लेने आयी थी. उन्होंने बाल मित्र थाना के कार्यों की सराहना की.