17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में जेएससीए की एजीएम आज

गुमला: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) रविवार को गुमला के इंडोर स्टेडियम में होगी. एजीएम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी गुमला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि एजीएम में एसोसिएशन के राज्य भर से पदाधिकारी […]

गुमला: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) रविवार को गुमला के इंडोर स्टेडियम में होगी. एजीएम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी गुमला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी.

उन्होंने बताया कि एजीएम में एसोसिएशन के राज्य भर से पदाधिकारी व सदस्य शामिल होंगे. गुमला में एसोसिएशन का एजीएम होना गौरव की बात है. गुमला को एजीएम की मेजबानी करने का पहली बार अवसर मिला है. एजीएम में वित्तीय वर्ष 2016-17 के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देते हुए राज्य के प्रत्येक क्षेत्र से क्रिकेटरों को अवसर देने पर चर्चा की जायेगी और रणनीति तैयार की जायेगी. मौके पर एसोसिएशन के जिला संयुक्त सचिव जीतेंद्र कुमार सिंह, सदस्य सुबोध कुमार लाल, नंदलाल प्रसाद, मनोज कुमार चौधरी, लाल चंद्रशेखर नाथ शाहदेव सहित कई लोग उपस्थित थे.
संघ की आड़ में करोड़ों का घपला
राज्य में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की आड़ में करोड़ों रुपये का घपला किया जा रहा है. यहां लोढ़ा समिति की सिफारिशों को भी अब तक लागू नहीं किया गया है. यह बातें नवगठित जेएससीए की अंतरिम कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कही. शनिवार को गुमला के परिसदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि झारखंड की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. एसोसिएशन के पूर्व के पदाधिकारियों द्वारा एसोसिएशन की आड़ में करोड़ों का घपला किया जा रहा है. पांच सालों में स्टेडियम बनाने के नाम पर 196.23 करोड़ व इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर 44.97 लाख रुपये का बंदरबांट किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें