18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक नक्सली गिरफ्तार, बाइक बरामद

रांची/सरायकेला: सरायकेला अंतर्गत कुचाई के सीमावर्ती क्षेत्र खूंटी जिला के अड़की व पश्चिमी सिंहभूम जिला के टेबो क्षेत्र में पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड हुई. मुठभेड़ दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग भी हुई. मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान कुचाई के सिकरंबा गांव निवासी बुद्धदेव सिंह मुंडा […]

रांची/सरायकेला: सरायकेला अंतर्गत कुचाई के सीमावर्ती क्षेत्र खूंटी जिला के अड़की व पश्चिमी सिंहभूम जिला के टेबो क्षेत्र में पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड हुई. मुठभेड़ दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग भी हुई.

मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान कुचाई के सिकरंबा गांव निवासी बुद्धदेव सिंह मुंडा के रूप में की गयी है. इस संबंध में सीआरपीएफ 196 बटालियन के कंमाडेंट रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में कुचाई के सीमावर्ती क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान सीआरपीएफ को पता चला कि सिकरंबा गांव में कुछ नक्सली बुद्धदेव के घर खाना खाने पहुंचे हैं.

इसी सूचना पर सीआरपीएफ ने छापेमारी की, जिसमें नक्सली पकड़ा गया. उसके घर से पुलिस ने नक्सलियों की दो मोटरसाइकिल बरामद की है. छापेमारी में पुलिस को नक्सली साहित्य भी मिले हैं. छापेमारी के दौरान कोबरा जवानों की ओर से पांच राउंड फायरिंग की गयी. जवाब में नक्सलियों ने भी गोलीबारी की. कंमाडेंट पांडेय के अनुसार छापेमारी अभियान विगत तीन दिनों से चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें