Advertisement
उपवास पर रहे राज्य के 20 हजार शिक्षक व कर्मचारी
रांची : स्थापना अनुमति व प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालय में परीक्षा केंद्र नहीं बनाने, शिक्षक को परीक्षक नहीं बनाये जाने के विरोध में शिक्षक शुक्रवार को उपवास पर रहे. झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संघर्ष मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने बताया कि हाइस्कूल व इंटर कॉलेज के लगभग 20 हजार शिक्षक व कर्मचारी उपवास पर रहे. 21 […]
रांची : स्थापना अनुमति व प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालय में परीक्षा केंद्र नहीं बनाने, शिक्षक को परीक्षक नहीं बनाये जाने के विरोध में शिक्षक शुक्रवार को उपवास पर रहे. झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संघर्ष मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने बताया कि हाइस्कूल व इंटर कॉलेज के लगभग 20 हजार शिक्षक व कर्मचारी उपवास पर रहे. 21 अगस्त को शिक्षक काला बिल्ला लगायेंगे.
जब तक आदेश वापस नहीं लिया जाता आंदोलन जारी रहेगा. मोर्चा ने गत तीन वर्ष में मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी को लेकर ब्लैक लिस्टेड किये गये शिक्षकों का नाम सार्वजनिक करने की मांग की है. मूल्यांकन व परीक्षा केंद्र निर्धारण में जिला शिक्षा पदाधिकारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है.
ऐसे में अगर कहीं गड़बड़ी होती है, तो इसके लिए शिक्षा पदाधिकारी जिम्मेदार हैं. आंदोलन के आगे की रणनीति तय करने के लिए मोरचा के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में हरिहर प्रसाद कुशवाहा, अरविंद कुमार सिंह, डॉ देवनाथ सिंह, विजय झा, नरोत्तम सिंह, नरेश घोष, अनिल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
झारखंड इंटर कॉलेज शिक्षक संघ (जिक्टा) की बैठक डॉ संतोष सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र नहीं बनाने व शिक्षकों को परीक्षक नहीं बनाये जाने का विरोध किया गया.
मामले को लेकर संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव व शिक्षा सचिव से मिलेगा. सरकार द्वारा यह निर्णय वापस नहीं लिया जाता है, तो संघ आंदोलन करेगा. बैठक में डॉ संतोष सत्यार्थी, डॉ पीएस शर्मा, सुनील कुमार सिन्हा, हरिशचंद्र महतो, भजोहरि महतो, राजाराम सिंह, भोला प्रसाद महतो, सीके ठाकुर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement