Advertisement
समस्याएं जानने रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे एआइजी
रांची: रजिस्ट्री ऑफिस में इनदिनों प्री-रजिस्ट्रेशन लोगों के लिए सरदर्द बन गया है. लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसकी जानकारी मिलने के बाद एआइजी रजिस्ट्रेशन साहब सिद्दिकी गुरुवार को रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे. उन्होंने अवर निबंधक राहुल चौबे से प्री-रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली. एआइजी ने कहा कि प्री-रजिस्ट्रेशन […]
रांची: रजिस्ट्री ऑफिस में इनदिनों प्री-रजिस्ट्रेशन लोगों के लिए सरदर्द बन गया है. लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसकी जानकारी मिलने के बाद एआइजी रजिस्ट्रेशन साहब सिद्दिकी गुरुवार को रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे. उन्होंने अवर निबंधक राहुल चौबे से प्री-रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
एआइजी ने कहा कि प्री-रजिस्ट्रेशन आमलोगों को परेशानी से मुक्त करने के लिए है. उन्होंने स्वीकार किया कि लोगों को इस बारे में जानकारी कम है, जिसकी वजह से परेशानी हो रही हैं. उन्होंने तत्काल अवर निबंधक को निर्देश दिया कि अपने कार्यालय के बाहर हेल्प डेस्क बनवायें ताकि, लोगों को प्री-रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी मिल सके. हेल्प डेस्क में जानकार व्यक्ति को बैठाएं, जो इस बारे में लोगों को जानकारी दे सके.
रोजगार खत्म करने का कोई नीति नहीं है : एआइजी ने रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे दस्तावेज नवीस संघ के सदस्यों से वार्ता की. दस्तावेज नवीस संघ ने कहा कि प्री-रजिस्ट्रेशन के जरिये दस्तावेज नवीस संंघ को हटाने की साजिश की जा रही है. सरकार राेजगार खत्म करने पर तुल गयी है. इस पर सिद्दिकी ने कहा कि दस्तावेज नवीसों को हटाने का कोई नीति सरकार की नहीं है. उनकी बाताें को सरकार तक पहुंचा दिया जायेगा. उन्होंने संघ के सदस्यों से आग्रह किया कि आइजी रजिस्ट्रेशन से मिलकर वे अपनी बात रखें.
31 के बाद पुराने सॉफ्टवेयर को हटा दिया जायेगा : एनआइसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश रंजन ने बताया कि 31 अगस्त के बाद पुराने सॉफ्टवेयर को बंद कर दिया जायेगा. नये सॉफ्टवेयर पर काम शुरू हो चुका है. उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों सॉफ्टवेयर काम करेगा. लेकिन, धीरे-धीरे पुराने को बंद कर दी जायेगी. नये सॉफ्टवेयर के लिए लिंक भी डेवलप कर लिया गया है. ईनिबंधनझारखंड डॉट जीओवी डॉट इन है. इसमें सिटीजन के लिए अलग-अलग लॉग इन करने की व्यवस्था दी गयी है. बैंक का चालान भी इसी सॉफ्टवेयर के जरिये लिये जायेंगे.
प्रज्ञा केंद्र को एजुकेट करना होगा : एनआइसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश रंजन ने कहा कि प्रज्ञा केंद्र को भी एजुकेट करना होगा. प्री-रजिस्ट्रेशन के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी देनी होगी. ताकि, प्रज्ञा केंद्र जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement