रांची: राजधानी में पानी का अवैध रूप से कनेक्शन लेनेवाले 28 प्रतिष्ठित लोगों का नाम पेयजल और स्वच्छता विभाग ने सार्वजनिक किया है. इन लोगों ने अशोक नगर रोड नंबर-1 से हरमू जलागार के बीच जानेवाली राइजिंग मेन पाइपलाइन से 28 जगहों पर अवैध कनेक्शन लिया है. इससे हरमू के लोगों को पर्याप्त मात्र में पानी नहीं मिल रहा है.
अवैध कनेक्शन लेनेवाले के खिलाफ पिछले दो वर्षो से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पीएचइडी के अवर प्रमंडल हटिया की ओर से कई बार इनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई करने का आग्रह भी किया गया.
प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रियाज आलम ने नागरिक अंचल के अधीक्षण अभियंता और वरीय पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिख कर सहयोग मांगा,लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया. दैनिक समाचार पत्रों में इनके नाम से सूचना प्रकाशित कर अरगोड़ा थाने को सूचित किया गया. सूची में पूर्व सांसद से लेकर कई सेवानिवृत्त अफसरों के नाम भी हैं.