17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात इंपैक्‍ट : मेडिकल काउंसेलिंग, सदन में उठा मामला स्पीकर ने मांगी रिपोर्ट

रांची : मेडिकल में प्रवेश के लिए नीट में पास करनेवाले सफल छात्रों के स्टेट काउंसेलिंग में गड़बड़ी का मामला शुक्रवार को विधानसभा में उठा. ‘प्रभात खबर’ में छपी खबर का हवाला देते हुए बेरमो के विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने काउंसलिंग में गलत स्थानीय प्रमाण पत्र जमा करने का मामला उठाया. श्री बाटुल ने […]

रांची : मेडिकल में प्रवेश के लिए नीट में पास करनेवाले सफल छात्रों के स्टेट काउंसेलिंग में गड़बड़ी का मामला शुक्रवार को विधानसभा में उठा. ‘प्रभात खबर’ में छपी खबर का हवाला देते हुए बेरमो के विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने काउंसलिंग में गलत स्थानीय प्रमाण पत्र जमा करने का मामला उठाया.
श्री बाटुल ने कहा कि दूसरे राज्यों के छात्रों ने यहां से स्थानीय प्रमाण पत्र बनाया है. 100 से ज्यादा बिहार-ओड़िशा के छात्रों ने झारखंड से बनी जाति प्रमाण पत्र व स्थानीय प्रमाण पत्र जमा किया है. इससे झारखंड के मेधावी छात्र डॉक्टर बनने से वंचित हुए हैं. झारखंडी छात्रों का हक मारा गया है.
ऐसे कई छात्र हैं, जिनके बिहार और झारखंड दोनों के मेरिट लिस्ट में नाम हैं. विधायक श्री बाटुल के सवाल को स्पीकर दिनेश उरांव ने गंभीरता से लिया. इस बाबत स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को स्थिति स्पष्ट करने काे कहा. मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि मेरे पास भी कुछ छात्र आये थे.
उन्होंने भी ऐसी शिकायत की है. विभाग को गड़बड़ी की सूचना मिली है, हम कार्रवाई कर रहे हैं. जांच का आदेश दे दिया गया है. सत्ता पक्ष के मनीष जायसवाल, विरंची नारायण व विपक्ष के कई विधायकों ने इस मामले की जांच कराने की मांग की. विधायकों का कहना था कि झारखंडी छात्रों का हक मारा जा रहा है. विधायक श्री बाटुल भी मंत्री के जवाब से पूरी संतुष्ट नहीं थे. स्पीकर श्री उरांव ने मामले की गंभीरता देखते हुए कहा कि मंत्री को शनिवार को पहली पाली में इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें