Advertisement
एनजीटी ने रोक हटायी, दूर होगी बालू की किल्लत : सरयू
रांची: संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि बालू संकट के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार नहीं है. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने इस पर रोक लगायी थी. एनजीटी ने 27 जुलाई को अपना आदेश वापस ले लिया है. अब बालू की किल्लत समाप्त होगी. श्री राय गुरुवार को […]
रांची: संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि बालू संकट के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार नहीं है. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने इस पर रोक लगायी थी. एनजीटी ने 27 जुलाई को अपना आदेश वापस ले लिया है. अब बालू की किल्लत समाप्त होगी. श्री राय गुरुवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पर परिचर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि संविधान में अनुपूरक बजट लाने का प्रावधान है.
अगर बजट बनाने में योजनाएं छूट जाती हैं, तो उसे अनुपूरक बजट में शामिल किया जाता है. सरकार की ओर से 1987.74 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट लाया गया है. इसमें 998.60 करोड़ की राशि ऐसी है, जिसमें केंद्रीय योजनाओं के अनुपात के तौर पर सरकार को राशि देनी है. वहीं 136 करोड़ रुपये का प्रावधान खर्च की प्रतिपूर्ति के लिए किया गया है. झारखंड का वित्तीय प्रबंधन कारगर है. इसलिए विकास दर में झारखंड को देश में दूसरा स्थान मिला है. यहां की विकास दर 8.6 है. वहीं गुजरात की विकास दर 8.9 प्रतिशत है.
विधायकों के वेतन-भत्ता व विधायक निधि में वृद्धि पर विचार करेगी सरकार
श्री राय ने कहा कि सरकार विधायकों के वेतन-भत्ता और विधायक निधि में वृद्धि करने पर विचार करेगी. अनुपूरक बजट में परिचर्चा के दौरान विधायक राधा कृष्ण किशोर ने विधायकों के वेतन-भत्ता में वृद्धि करने और विधायक भानु प्रताप शाही ने विधायक निधि की राशि में बढ़ोतरी करने का आग्रह किया. श्री राय यह भी बताया कि राज्य सरकार एक जनवरी से नया वित्तीय वर्ष शुरू करने को लेकर तैयार है. इसकी सूचना केंद्र सरकार को दे दी गयी है. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार कार्रवाई की जायेगी.
धरातल पर उतरेंगे 91 एमओयू
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मोमेंटम झारखंड के दौरान किये गये एमओयू में 91 धरातल पर उतर रहे हैं. इससे 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. सरकार का दावा है कि ढाई साल में एक लाख से अधिक लोगों को नियुक्ति दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement