गांव के बलिनाथ कोटवार ने कहा कि ग्रामीणों ने स्कूल बनाने के लिए जमीन दी थी, लेकिन धोखे से चर्च बना दिया गया़ उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने के लिए शौचालय बनवाया गया़ मच्छरदानी व बच्चों की पढ़ाई का प्रलोभन देकर हर रविवार को गिरजाघर बुलाया जाता था़.
Advertisement
केंद्रीय सरना समिति ने कार्डिनल का पुतला फूंका
रांची: केंद्रीय सरना समिति ने गुरुवार को कांके के कोंगे गांव में बैठक की. इस दौरान धर्मांतरण निषेध बिल का स्वागत किया गया. साथ ही कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पुतला फूंका गया़ बैठक की अध्यक्षता जयपुर पंचायत की मुखिया सुनीता कच्छप ने की़ ग्रामीणों ने कहा कि बिल का विरोध करने वालों को गांव […]
रांची: केंद्रीय सरना समिति ने गुरुवार को कांके के कोंगे गांव में बैठक की. इस दौरान धर्मांतरण निषेध बिल का स्वागत किया गया. साथ ही कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पुतला फूंका गया़ बैठक की अध्यक्षता जयपुर पंचायत की मुखिया सुनीता कच्छप ने की़ ग्रामीणों ने कहा कि बिल का विरोध करने वालों को गांव में घुसने नहीं दिया जायेगा़.
केंद्रीय सरना समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि कोंगे गांव के लोगों की बात से स्पष्ट होता है कि धर्मांतरण के लिए प्रलोभन दिया जाता है़ मौके पर समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, कोंगे सरना समिति के अध्यक्ष नरेश पाहन, शोभा कच्छप, डबलू मुंडा, रवि मुंडा, कृष्णकांत टोप्पो, सुधीर मुंडा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement