रांची: हज यात्रियों का तीसरा जत्था (300 यात्री) बुधवार को जेद्दा रवाना हुआ. हज यात्री शाम सात बजे से एयरपोर्ट स्थित हज टरमिनल में आने लगे थे. उन्हें छोड़ने के लिए काफी संख्या में परिजन भी आये थे. मौके पर हज वॉलेंटियर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों के अलावा विभिन्न धार्मिक संगठन के सदस्य मौजूद थे. इस जत्थे में पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, देवघर, दुमका, गोड्डा व गिरिडीह के हज यात्री शामिल थे.
इससे पहले बुधवार की सुबह सवा छह बजे हज यात्रियों का दूसरा जत्था रवाना हुआ. इसमें हजारीबाग, बोकारो, चतरा, रामगढ़, सरायकेला व गुमला के तीन सौ लोग शामिल थे. एयरपोर्ट में हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मंजूर अहमद अंसारी, प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी, हाजी शौकत, इकबाल फातमी, कारी अयूूब के अलावा कार्यपालक अधिकारी नुरूल होदा, हज वोलेंटियर्स कमेटी के जफर खान गोल्डी, साजिद उमर, अरब खान, अलि, मिंटू , हाजी सरफराज अहमद सुड्डू , सरफराज अहमद, डाॅ असलम परवेज आदि ने उनका स्वागत किया. उन्होंने हज यात्रियों से राज्य की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ करने की अपील की.
भाजपा नेता तारिक अनवर ने भी यात्रियों का स्वागत किया.राज्य हज कमेटी की अोर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. उधर, मंगलवार की रात गया हज यात्रियों का पहला जत्था बुधवार की 4.40 बजे जेद्दा पहुंचा. यह विमान अपने निर्धारित समय से 40 मिनट की देरी पहुंचा. सभी 300 हाजी मक्का स्थित अजीजिया बिल्डिंग नंबर 4 और 5 में ठहरे हैं. उन्होंने अपना उमरा पूरा कर लिया. हज सहायक डाॅ शहनवाज कुरैशी ने कहा कि रांची से गया हाजियों का दूसरा जत्था बुधवार को दिन के 10.45 बजे जेद्दा पहुंच गया. सभी हाजी अजीजिया में ठहरे हैं.
हज यात्रियों से मिले बाबूलाल, शुभकामनाएं दीं
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी हज यात्रियों से मिलने के लिए बुधवार को डोरंडा स्थित रेसालदार बाबा बैक्वेंट हॉल पहुंचे. उन्होंने अपनी अोर से उन्हें शुभकामनाएं दी अौर कहा कि वे हज के दौरान राज्य के लोगों की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ करें अौर अपनी यात्रा सकुशल पूरी कर खुशी-खुशी घर लौटें. गुरुवार को भी राज्य से हाजियों का दो जत्था रवाना होगा. पहला जत्था सुबह सवा छह बजे व दूसरा जत्था रात साढ़े 11 बजे रवाना होगा़
देवघर के 11 हज यात्रियों को कृषि मंत्री ने किया रवाना
रांची. राज्य के कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने बुधवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से देवघर जिले के 11 हज यात्रियों को रवाना किया. इससे पहले सभी का स्वागत किया गया. उनसे हज के दौरान राज्य के विकास के लिए दुआ मांगने का आग्रह किया गया. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार हाजियों को हर संभव सुविधा दे रही है. उनके लिए नया हज भवन भी बन रहा है. हज जाने वालों में देवघर के अब्दुल रज्जाक, मो रसीद मियां, हाफिज मियां, मकबूल मियां, बानाजी मियां, हाजी नूरी इस्लाम, मो अली हैदर, महमूद मैनी, सकिना बीबी, मास्टर इलियास, नूर मोहम्मद आदि शामिल थे.