25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखिये सरकार! आपकी शराब की दुकान एंबुलेंस का रास्ता रोक रही है

रांची: बरियातू रोड में हरिहर सिंह रोड के मोड़ पर स्थित झारखंड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन शराब की दुकान एंबुलेंस का रास्ता रोक रही है. शराब दुकान पर लग रही भीड़ से सड़क जाम हो रही है. एक अगस्त से हर दिन शराब खरीदने वालों की भीड़ की वजह से हरिहर सिंह रोड मोड़ के पास […]

रांची: बरियातू रोड में हरिहर सिंह रोड के मोड़ पर स्थित झारखंड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन शराब की दुकान एंबुलेंस का रास्ता रोक रही है. शराब दुकान पर लग रही भीड़ से सड़क जाम हो रही है. एक अगस्त से हर दिन शराब खरीदने वालों की भीड़ की वजह से हरिहर सिंह रोड मोड़ के पास ट्रैफिक जाम लग रहा है. शाम में यहां से गुजरना मुश्किल है.
इस सड़क पर थोड़ा आगे रिम्स है. कई जांच केंद्र हैं. डॉक्टरों की क्लिनिक और अस्पताल हैं. इस वजह से शहर में सबसे ज्यादा एंबुलेंस इसी सड़क पर नजर आते हैं. शराब की खुदरा बिक्री की व्यवस्था कॉरपोरेशन के पास चले जाने के बाद पूरे शहर में केवल आधा दर्जन ही शराब दुकानें खुली हैं. सभी दुकानों के खुलने के साथ ही भीड़ लग जाती है. शाम के समय यह भीड़ कुछ ज्यादा ही होती है. शराब दुकान की वजह से बरियातू रोड जाम हो जाता है. रोज दर्जनों एंबुलेंस मरीज को लेकर ट्रैफिक जाम में फंसी रह रही हैं. हालांकि, अब तक ट्रैफिक में फंसे होने से किसी मरीज की जान नहीं गयी है. पर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो इलाज में देरी की वजह से किसी मरीज को परेशानी हो सकती है.
झामुमो नेता ने शराब दुकान खोलने का किया विरोध
झामुमो नेता अशोक कुमार नाग ने बरियातू रिम्स जाने वाले रास्ते में शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया है़ उन्होंने कहा कि वहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है़ भीड़ के कारण रिम्स आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इस संबंध में उन्होंने रांची के डीसी व एसएसपी को पत्र लिख कर शिकायत की है़ झामुमो नेता ने कहा है कि आम आदमी से लेकर एंबुलेंस तक को आने-जाने में परेशानी हो रही है़ इस इलाके में हमेशा असामाजिक लोगों का जमावड़ा होता है़ पुलिस विधि-व्यवस्था बहाल करने की जगह शराब बेचने में मदद करती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें