इसका फायदा राज्य के करीब 10 हजार अधिकारियों को होगा. अधिकारियों की करीब 15 फीसदी के आसपास वेतन वृद्धि हुई है. यह एक जनवरी 2017 से लागू होगा.
Advertisement
सीपीएसयू के अधिकारियों को मिलेगा पुनरीक्षित वेतन, दो लाख रुपये तक होगा सीएमडी का मूल वेतनमान
रांची : पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज बोर्ड ने सेंट्रल पब्लिक सेक्टर यूनिट (सीपीएसयू) के अधिकारियों का पुनरीक्षित वेतनमान देने का आदेश जारी कर दिया है. अब इसके दायरे में आनेवाली कंपनियां अपने-अपने स्तर से आदेश जारी करेगी. झारखंड में मुख्य रूप से सीसीएल, बीसीसीएल, सीएमपीडीआइ, सेल, मेकन, एचइसी आदि कंपनियों के अधिकारी इस दायरे में आयेंगे. […]
रांची : पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज बोर्ड ने सेंट्रल पब्लिक सेक्टर यूनिट (सीपीएसयू) के अधिकारियों का पुनरीक्षित वेतनमान देने का आदेश जारी कर दिया है. अब इसके दायरे में आनेवाली कंपनियां अपने-अपने स्तर से आदेश जारी करेगी. झारखंड में मुख्य रूप से सीसीएल, बीसीसीएल, सीएमपीडीआइ, सेल, मेकन, एचइसी आदि कंपनियों के अधिकारी इस दायरे में आयेंगे.
इसका फायदा राज्य के करीब 10 हजार अधिकारियों को होगा. अधिकारियों की करीब 15 फीसदी के आसपास वेतन वृद्धि हुई है. यह एक जनवरी 2017 से लागू होगा.
बाद में तय होगा एचआरए
वेतन अनुशंसा में आवास भत्ता बाद में तय करने की बात कही गयी है. इसके लिए अलग से कमेटी बनायी जायेगी. कमेटी की अनुशंसा के बाद आवास भत्ता में संशोधन होगा. परफॉरमेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) का भुगतान कंपनी की कमाई की पांच फीसदी होगी. इसके आकलन का फॉरमेट भी पुराना ही रखा गया है.
20 लाख रुपये हुई ग्रेच्युटी की राशि
नये वेतनमान में ग्रेच्युटी की राशि 20 लाख रुपये कर दी गयी है. यह पहले 10 लाख रुपये थी. इसका लाभ भी एक जनवरी 2017 से मिलेगा. मूल वेतन का 35 फीसदी पर्क्स के रूप में दिया जायेगा. पर्क्स में कौन-कौन आइटम आयेंगे, यह कंपनी अपने स्तर से तय कर सकेंगे. इसमें भी 15 साल नौकरी करने के बाद पेंशन पाने के हकदार होने की सुविधा दी गयी है. सेवानिवृत्ति के बाद मेडिकल सुविधा का लाभ भी 15 साल नौकरी करने के बाद ही मिलेगा. 300 दिन के अर्न लीव की सुविधा भी दी गयी है.
ग्रेड वर्तमान पुनरीक्षित वेतनमान
इ-0 12600-32500 30000-120000
इ-1 16400-40500 40000-140000
इ-2 20600-46500 50000-160000
इ-3 24900-50500 60000-180000
इ-4 29100-54500 70000-200000
इ-5 32900-58000 80000-220000
इ-6 36600-62000 90000-240000
इ-7 43200-66000 100000-260000
इ-8 51300-75000 120000-280000
इ-9 62000-80000 140000-300000
निदेशक स्तर
निदेशक (डी) 43200-66000 100000-260000
सीएमडी (डी) 51300-75000 120000-280000
निदेशक (सी) 51300-75000 120000-280000
सीएमडी (सी) 65000-75000 160000-290000
निदेशक (बी) 65000-75000 160000-290000
सीएमडी (बी) 75000-90000 180000-340000
निदेशक (ए) 75000-100000 180000-340000
सीएमडी (ए) 80000-125000 200000-370000
कहां-कहां कितने अधिकारी
कंपनी अधिकारी
सीसीएल 2383
बीसीसीएल 2195
सीएमपीडीआइ 1000
इसीएल 1000
सेल व बीएसएल 2700
मेकन 1200
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement