21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में खुलेंगे 654 डाकघर, 1300 कर्मी होंगे बहाल

जमशेदपुर : राज्य में डाकघरों की संख्या बढ़ायी जायेगी. पूरे राज्य में 654 नये डाकघर (अधिकांश नक्सल प्रभावित इलाके) खाेले जायेंगे. इसके लिए सरकार की ओर से स्वीकृित मिल गयी है. पहले चरण में 250 डाकघर खोलने का लक्ष्य तय किया गया है. इसमें से 80 डाकघर खुल गये हैं. कोल्हान में 122 नये डाकघर […]

जमशेदपुर : राज्य में डाकघरों की संख्या बढ़ायी जायेगी. पूरे राज्य में 654 नये डाकघर (अधिकांश नक्सल प्रभावित इलाके) खाेले जायेंगे. इसके लिए सरकार की ओर से स्वीकृित मिल गयी है. पहले चरण में 250 डाकघर खोलने का लक्ष्य तय किया गया है. इसमें से 80 डाकघर खुल गये हैं. कोल्हान में 122 नये डाकघर खोलने की स्वीकृति मिली है, जिसमें से पहले चरण में 48 डाकघर को अप्रूवल मिल चुका है. 10-12 दिनों में नये डाकघर खोल दिये जायेंगे. नये डाकघरों के लिए 1300 कर्मियों को बहाल किया जायेगा.
पहले चरण में 254 ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली होगी. इसके लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन जमा ले लिया गया है. कुछ दिनों के बाद दूसरे चरण की बहाली निकलेगी. बहाली का जिम्मा एसएससी को दिया गया है. एसएससी ही चयनित उम्मीदवारों की सूची को फाइनल करेगा.
धनबाद में पासपोर्ट सेवा केंद्र को स्वीकृति
विदेश मंत्रालय ने धनबाद के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का अप्रूवल दे दिया है. अब जल्द ही धनबाद में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलेगा. इसके बाद हजारीबाग, डालटनगंज अौर बोकारो में भी यह सेवा शुरू होगी. इसके लिए लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें