Advertisement
39 कार्टून शराब के साथ एक गिरफ्तार
रांची : बरियातू पुलिस ने मंगलवार देर रात मोरहाबादी हरिहर सिंह रोड स्थित एसबीआइ एटीएम के पास से 39 पेटी विभिन्न कंपनियों के शराब व 50 बोतल बीयर के साथ कृष्णा टोप्पो काे गिरफ्तार किया. बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया़ कृष्णा टोप्पो हरिहर सिंह रोड का ही निवासी है़ बरामद शराब की कीमत […]
रांची : बरियातू पुलिस ने मंगलवार देर रात मोरहाबादी हरिहर सिंह रोड स्थित एसबीआइ एटीएम के पास से 39 पेटी विभिन्न कंपनियों के शराब व 50 बोतल बीयर के साथ कृष्णा टोप्पो काे गिरफ्तार किया. बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया़ कृष्णा टोप्पो हरिहर सिंह रोड का ही निवासी है़ बरामद शराब की कीमत 40 हजार बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात पीसीआर-27 व बरियातू थाना की गश्ती में शामिल एएसआइ राम मनोहर कैथल गश्त पर निकले थे.
इसी दौरान उन्होंने कृष्णा टोप्पो को संदेहास्पद स्थिति में घूमते हुए देखा. पुलिस ने जब उसे पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह अवैध शराब का कारोबार करता है़ शराब को दूसरे जगह ले जाने के फिराक में था. कृष्णा टोप्पो की निशानदेही पर पुलिस ने एसबीआइ एटीएम के पास स्थित एक दुकान से 39 पेटी शराब व 50 बोतल बीयर बरामद किया. गश्ती दल में सअनि आर एम कैथल, कमाल खां, चालक सिपाही अजय कुमार, सिपाही चंद्र दास, हरिहर सिंह, अखिलेश राम, टिमना लिंडा व हवलदार राम गोविंद असुर शामिल थे.
शराब लदा बोलेरो जब्त, दो गिरफ्तार
बरही. बरही थाना की पुलिस ने मंगलवार देर रात जीटी रोड स्थित रसोइया धमना मोड़ के पास से शराब लदे एक बोलेरो (डब्लूबी67-5163) को जब्त किया. शराब रांची से हजारीबाग होते हुए बिहार ले जाया जा रहा था़ बोलेरो पर 15 पेटी ब्लूरॉक ब्रांड की अंगरेजी शराब लदी थी. इस मामले में पुलिस ने बोलेरो चालक समीर श्रेष्ठ (अनगड़ा) व संतोष पाठक (विकास रांची) को गिरफ्तार किया है. दोनों को बरही पुलिस ने हजारीबाग जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement